मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सीनियर वर्ग के तीन दिवसीय सुपर लीग मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पटना की टीम पीयूष कुमार के शानदार नाबाद शतक और आकाश राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 362 रन बनाकर खेल रही है.

पटना ब्‍यूरो। नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन, 80 गेंद, 23 चौका) के शानदार शतक और सुहानी शर्मा (81 रन, 73 गेंद, 12 चौका और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर सीएमएस क्रिकेट क्लब ने पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में रेणु इलेवन को 190 रन से हराया। नंदनी पंडित ने इस लीग का दूसरा शतक जमाया है। एक अन्य मैच में ज्योति सीसी ने आबदीन इलेवन को 20 रन से हराया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस सीएमएस क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सीएमएस क्रिकेट क्लब ने कप्तान सुहानी शर्मा (81 रन) और नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में दो विकेट पर 267 रन बनाये। जवाब में रेणु इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 77 रन ही बना सकी और यह मैच सीएमएस ने 190 रन से जीत लिया। सुहानी शर्मा और नंदनी पंडित को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मैच में टॉस ज्योति सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाये। जवाब में आबदीन इलेवन 24 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। प्राची को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पीयूष के नाबाद शतक से पटना मजबूत
मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सीनियर वर्ग के तीन दिवसीय सुपर लीग मैच में पटना मजबूत स्थिति में है। इस मैच में दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पटना को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पटना की टीम पीयूष कुमार के शानदार नाबाद शतक और आकाश राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 362 रन बनाकर खेल रही है। मैच के पहले दिन कुल 91 ओवर का खेल हुआ। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशीम राठौर 46 रन (7 चौका, 2 छक्का), अनिमेश कुमार 4 रन, बाबुल कुमार 15 रन और श्लोक कुमार 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पीयूष (158 रन) और आकाश (78 रन) नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं। दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने 2 विकेट तथा मयंक और नवनीत ने एक-एक विकेट लिए।


पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विद्यार्थी के अमरजीत का पंजा
पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में विद्यार्थी सीसी ने वैशाली सीसी को 10 विकेट से हराया। संतपचक स्थित फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस वैशाली सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर विद्यार्थी के अमजीत आर्यना और प्रिंस की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम मात्र 62 रन पर 21.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। विद्यार्थी सीसी की ओर से अमरजीत आर्या ने 5 जबकि प्रिंस कुमार ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में विद्यार्थी सीसी ने 9.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमरजीत आर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Posted By: Inextlive