अगर आप इंटरनेट के यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पटना के कई इलाकों में अब आप 30 मिनट तक वाई-फाई के माध्यम से फ्री इंटरनेट यूज कर सकेंगे. शहर में वाई-फाई देने के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. पटना नगर निगम की ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आने वाले इस योजना से लाखों पटनाइट्स को लाभ मिलेगा. फ्र वाई-फाई के लिए अभी 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पटना ब्‍यूरो। अगर आप इंटरनेट के यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पटना के कई इलाकों में अब आप 30 मिनट तक वाई-फाई के माध्यम से फ्री इंटरनेट यूज कर सकेंगे। शहर में वाई-फाई देने के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। पटना नगर निगम की ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आने वाले इस योजना से लाखों पटनाइट्स को लाभ मिलेगा। फ्र वाई-फाई के लिए अभी 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो लोगों को यह सुविधा भी जून के अंतिम सप्ताह तक मिलने लगेगी। बताते चलें कि महापौर सीता साहू ने मेयर की चुनाव की समय लोगों को फ्री वाई-फाई देने की बात भी कहीं थी। पटना नगर निगम के अधिकारियों की माने तो लोकसभा चुनाव के काउंटिंग के बाद इस पर कार्य शुरू होगा और इसे पूरा किया जाएगा। पढि़ए रिपोर्ट

इन जगहों पर मिलेगी सुविधा
नगर निगम के अधिकारियों की माने तो शहर के ईको पार्क, बैरिया बस टर्मिनल, दिनकर गोलंबर, गंगा पथ, फ्रेजर रोड, मौर्या लोक, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पीएमसीएच, एग्जीबिशन रोड चौराहा, गांधी मैदान, खेतान मार्केट सहित कुल 19 सार्वजनिक स्थलों पर फ्र वाई-फाई सिस्टम लगाए जाएंगे। पहले 19 जगहों पर इसकी सफलता को देखकर इसके दायरे में वृद्धि की जाएगी। वहीं, वर्तमान में शहर के कई कॉलेज परिसरों में फ्र वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। इसी तरह रेलवे मुख्य स्टेशनों पर भी अपने यात्रियों को नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा देती है। इसके साथ एयरपोर्ट पर भी इंटरनेट फ्री करने की योजन चल रही है।

एक यूजर 30 मिनट कर सकेंगे यूज
नाम न छापने की शर्त पर पटना नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि हर यूजर को एक दिन में 30 मिनट की फ्री वाई-फाई सेवा देने पर बात चल रही है। हालांकि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय चुनाव के बाद लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के बाद सेवा की शर्तों के साथ टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरा कर ली जाएगी। टेंडर 4 जून के बाद ही किया जाएगा।

स्टूडेंट्स और यात्रियों को होगा फायदा
बिहार के विभिन्न जिलों से पढ़ाई के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई मिलने से सबसे अधिक फायदा होगा। स्टूडेंट़्स की माने तो 30 मिनट के फ्री वाई-फाई में उतना कुछ मिल जाएगा जो दिन भर के लिए काफी है। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अनुज कुमार ने बताया कि पढ़ाई की वजह से मोबाइल रिचार्ज करना संभव नहीं हो पाता है। इंटरनेट पर कई जानकारी होती है। फ्री वाई-फाई मिलने से ये सब आसान हो जाएगा। इसके साथ बैरिया बस स्टैंड में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को फ्री वाई-फाई का लाभ मिलेगा। यात्रियों के अनुसार प्रतिदिन मिलने वाले इंटरनेट पैके तो रास्ते में ही खत्म हो जाता है। कई बार आवश्यकता पडऩे पर इंटरनेट बंद हो जाता है। फ्री इंटरनेट होने पर इसका लाभ आसानी से ले सकेंगे।


चुनाव की वजह से सबकुछ रुका है। 4 जून के बाद फ्री वाई-फाई पर काम शुरू होगा। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सेवा शुरू होगा।
- राजन सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, पटना

Posted By: Inextlive