प्रीति सिन्हा जालंधर से हाल ही में पटना के खगौल दानापुर रोड में शिफ्ट की हैं. लेकिन उनके पति रमेश सिन्हा अभी जालंधर में ही हैं. इस बीच प्रीति का यह 7 वां करवाचौथ है. पति की कमी को वह महसूस तो कर रही हैं. लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से वह अपने पति से कनेक्ट होती है.

पटना ब्‍यूरो। फिर चांद का इंतजार होता है। जैसे ही चांद नजर आता है। वह अपने पति के साथ करवाचौथ की सारी रस्म को डिजिटली पूरा करती हैं।
पंजाबी कम्युनिटी से आने वाली खुशबू के पति भी पटना में फिलहाल मौजूद नहीं है। तो उन्होंने भी करवाचौथ से जुड़ी सारी रस्मों को डिजिटली ही अपने पति के साथ पूरा की। इतना ही पंजाबी कम्युनिटी से आने वाली कई महिलाएं जिनके पति इस पवित्र मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने डिजिटल करवाचौथ में अपने पत्नी का बखूबी साथ निभाया। प्रीति के अनुसार इसमें कुछ भी गलत नहीं है। क्योंकि बदलते समय के साथ बहुत सारे रस्म और रिवाज बदल रहे हैं। इसमें डिजिटल दुनिया की भी एक बड़ी भूमिका है।

कपल कर रहे हैं तस्वीरें पोस्ट
प्रीति के अनुसार डिजिटल दुनिया में अगर हम अपनी परंपराओं के पति बहुत ज्यादा आर्थोडॉक्स होंगे तो समय से पीछे रहने का खतरा है। फिर आज के समय में न्यूली कपल अलग-अलग पोज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा करते हैं। इसमें भी उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता है।

करवाचौथ पर रिल का भी इम्पैक्ट
करवा चौथ पर रिल का भी इम्पैक्ट है। कपल रिल की शक्ल में भी करवाचौथ को सेलेवरेट कर रहे हैं। जिसमें अलग-अलग भाव भंगिमा के साथ एक दूसरे के प्रति समर्पण और प्यार का इजहार शामिल है।

Posted By: Inextlive