अवैध हथियार बनाने के लिए मुंगेर पहले से ही बदनाम रहा है. लेकिन इस बदनाम का दाग अब कई जिलों पर लगता जा रहा है. नई कार्रवाई में एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने ऐसा ही एक खुलासा किया है जिसमें भारी मात्रा में आम्र्स का जखीरा मिला है.


पटना ब्‍यूरो। साथ ही इसके सप्लायर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं ये आम्र्स एक मिनी फैक्ट्री में बन रहे थे जिसका संचालन वैशाली के रुस्तमपुर में हो रहा था और विजय कुमार शर्मा नाम का शख्स उसे चला रहा था। एसटीएफ ने उसे दबोच लिया है। इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध आम्र्स भी जब्त किया जिसमें बुलेट प्रूफ जैकेट तक शामिल है। चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचकर जेल भेजा है। इन्हीं लोगों की निशानदेही पर विजय शर्मा को भी अरेस्ट किया है।जुड़ावनपुर थाना एरिया से गिरफ्तार

1. मो। शहाबुद्दीन उर्फ साहेब, खाजेकलां थाना, पटना2. बबलू, सलीमपुर, पटना3. अभिमन्यु कुमार, सलीमपुर पटना4. संतोष कुमार राय उर्फ काला, जुड़ावनपुर वैशालीबरामदगी 7.65 एमएम देशी पिस्टल-4, कारतूस 06मैगजीन- 5देसी कट्टा-1बुलेट प्रूफ जैकेट 01सीलिंग कड़ी- 03राइफल बट कवर-03
रुस्तमपुर से विजय शर्मा के पास से बरामदीलेथ मशीन-1ड्रिल मशीन- 1देसी कट्टा- 1देसी कट्टा का बैरल- 150 Posted By: Inextlive