अहले सुबह आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जबतक लोगों को कुछ समझ आता तब तक जमीन कारोबारी अरुण कुमार जमीन पर गिर चुके थे.

पटना ब्‍यूरो। उन्हें तीन गोलियां लगी थी। घायल अरुण को आनन-फानन में एनएमसीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह लगभग 5:11 बजे की है। जब दो अपराधियों ने घर के समीप ही जमीन कारोबारी अरुण कुमार को गोली मार दी। स्वजनों द्वारा हत्या की सूचना देने के बाद पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस व आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। प्रथम ²ष्टया मामला जमीनी विवाद या आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है।
फोन कर घर से बुलाया था


जल्ला रोड में रहनेवाले मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार की भोर लगभग पांच बजे किसी ने फोन कर जमीन कारोबारी सह संवेदक पुत्र 42 वर्षीय अरुण कुमार को बुलाया। फोन आने के बाद बेटा अरुण घर से बाहर सड़क पर निकला। इसी दौरान दो हथियाबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोली बेटा को मारकर बाइक पर सवार होकर निकल गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद


पिता मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पास खाली पड़ी विवादित जमीन के मालिक मंतोष महतो के साथ भी पुत्र का विवाद चल रहा था। वहीं लगभग डेढ़ वर्ष पहले महापौर के चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर महापौर के पुत्र से झगड़ा हुआ था। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम ²ष्टया आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश या जमीनी विवाद में अज्ञात अपराधियों द्वारा अरुण की हत्या की गई है। छानबीन के क्रम में एनएमसीएच पहुंचे एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा जमीन कारोबारी को दो-तीन गोली मारी गई है। उन्होंने शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन करने की बात कही। आलमगंज थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के हुलिया की पहचान करने में जुट गई है।
फुटेज हुआ वायरल


घटना के बाद ही अपराधियों की गोली चलाते वीडियो फुटेज वायरल हो गई और दो अपराधी पैदल ही आकर फोन पर बात कर रहे अरुण पर गोली चलाने लगे। फुटेज में साफ दिख रहा कि एक गोली लगने के बाद भी अरुण उनसे बचने के लिए भाग रहा है और अपराधी पीछा कर गोली चला रहे हैं। हांलाकि वीडियो फुटेज सिर्फ 36 सेकेन्ड का ही है, इसके मारने के बाद अपराधी कहां भागे यह उसमें नहीं दिख रहा लेकिन पुलिस का कहना है कि अन्य कई जगहों से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है।
गोलीबारी और हत्या तो आम बात हो गई


हाल के दिनों में पटना में कई वारदातें हो चुकी है। आलमगंज थाना एरिया में ही काली मंदिर के पास दो लोगों को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी। इसमें एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावा कदमकुंआ के लंगरटोली में ही युवक को सरेआम गोली मार दी गई। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके अलावा दिनदहाड़े शास्त्रीनगर थाना एरिया में अस्पताल संचालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया। आलमगंज और शास्त्रीनगर थाना एरिया में हुई दोनों घटनाओं का वीडियों फुटेज भी वायरल हुआ था। इसके अलावा दीघा और फुलवारीशरीफ और दानापुर एरिया में जमीन विवाद में कई बार गोलीबार हो चुकी है। लोग जख्मी भी हुए और जान भी गई। राजधानी में ऐसे विवाद और गोलीबारी आम बात हो गई है।
जून महीने में शहर में हुईं हत्याएं
3 जून- आलमगंज में पेशी से लौट रहे आरोपी की गोली मारकर हत्या
5 जून- फुलवारी शरीफ में जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या
5 जून- नेऊरा थाना एरिया में युवक की गोली मारकर हत्या
6 जून- खाजेकला में नवाब बहादुर रोड में युवक की हत्या
6 जून- बिहटा के पैनाल गांव में युवक की हत्या
7 जून- परसा बाजार में युवती की गला दबाकर हत्या
8 जून - शास्त्रीनगर में एएसआई के बेटे की मर्डर
11 जून- शाहपुर में माधोपुर दियारा में युवक की हत्या
11 जून- शाहपुर थाना एरिया में दूध विक्रेता की हत्या
12 जून- बख्तियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

Posted By: Inextlive