Patna News: पटना में अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अब बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. 31 जुलाई को पटना में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पहली घटना में कोतवाली थाना के किदबइपुरी में रात्रि दो बजे के करीब लोगों से तीन मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए गए थे.

पटना ब्‍यूरो। Patna News: पटना में अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अब बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 31 जुलाई को पटना में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पहली घटना में कोतवाली थाना के किदबइपुरी में रात्रि दो बजे के करीब लोगों से तीन मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए गए थे। वहीं उसी रात बुद्धा कॉलोनी थाना के बाबा लॉज के पास भी लोगों को निशाना बनाया गया था। शहर के बीचोंबीच लूट की घटनाओं से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे थे। दोनों ही मामलों को पुलिस सोल्व करने का दावा कर रही है। पुलिस ने मामले में एक कुख्यात अपराधी विक्की कुमार को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार इन घटनाओं के पिछे इसी का हाथ था।

लूट के लिए बुलेट का करता था इस्तेमाल


विक्की शहर का एक कुख्यात अपराधी है। वह लूट की घटनाओं में बुलेट का इस्तेमाल करता था। 31 जुलाई को देर रात दो बड़ी लूटपाट की घटनाओं को पुलिस ने जब खंगालना शुरू किया तो उसे सीसीटीवी में फुटेज मेें एक बुलेट दिखा। वहीं दूसरी घटना के सीसीटीवी फुटेज में वहीं बुलेट वहां पर भी मौजूद दिखा। इससे यह बात तो पुख्ता हो गई थी। दोनों ही घटनाओं में एक ही नेटवर्क के अपराधियों का हाथ है। पुलिस ने पहले बुलेट को जब्त किया और फिर इस मामले में विक्की कुमार की भी गिरफ्तारी हो गई। वहीं इस मामले में विक्की का एक और सहयोगी भी था। पुलिस उसकी खोजबीन भी कर रही है।

पोक्सो एक्ट का आरोपी है विक्की


विक्की पर कई केस दर्ज हैं। जिसमें एक केस पोक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा चोरी और लूट के पहले से भी उस पर कई मामले दर्ज रहे हैं। गया में शराब के मामले में भी वह जेल जा चुका है।

वर्जन


पुलिस ने इस केस को काफी कम समय में शॉट आउट कर दिया है। विक्की के साथ एक अन्य अपराधी की पहचान हो गई है। हम उसे भी जल्द अरेस्ट कर लेंगे।
चंद्रप्रकाश
पटना सिटी सेंट्रल एसपी

Posted By: Inextlive