75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर भरे जाएंगे प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम 11 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म


पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन कम छात्रों ने परीक्षा फॉर्म। 11 नंवबर तक फॉर्म भरा जाएगा। छात्रों से परीक्षा शुलक के रूप में छह सौ रुपये लिए जाएंगे। कुलपति प्रो। आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक ने यह अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत इस वर्ष कालेज में ही छात्रों का स्नातक प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। कुलपति ने सभी को आगाह किया है कि वह बाजार में साइबर कैफे से परीक्षा फार्म ना भरवाकर कालेज में ही काउंटर से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी कालेजों के लागिंग में परीक्षा प्रपत्र भेज दिया है।एक लाख से अधिक स्टूडेंट होंगे शामिल
छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में छह सौ रुपये लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2023-27 में एक लाख सात हजार से अधिक विधार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। बतादें कि राज्य सरकार व राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार इस वर्ष 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर ही विधार्थियों का परीक्षा प्रपत्र भरवाया जाना है। साथ ही मीड सेमेस्टर टेस्ट में शामिल होना जरूरी है। इसी को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को ही परीक्षा फार्म भरवाने के लिए निर्देशित किया है।

Posted By: Inextlive