PATNA NEWS पिरमुहानी से अंटा घाट तक लोगों को मिलेगा ऑप्शनल रूट
पटना ब्यूरो। जिस काम चल रहा है। गुरूवार को बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश कुमार सागर ने निर्माण कार्यों के प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान निर्माण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी उन्होंने दिया। 1.46 किलोमीटर लम्बे स्ट्रेच में 12 पुलियों को होगा निर्माण पिरमुहानी उमा सिनेमा से लेकर अंटा घाट तक बाकरगंज नाला का टोटल स्ट्रेच 1.46 किलोमीटर का है। इसमें 12 पुलियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। नाला के दोनों ओर सीमेंटेड दीवाल के साथ उसे मोटी सिमेंट की चादर से ढकी जानी है। ताकि छोटे और हल्के वाहनों का भार आसानी से वह संभाल सके। 18.77 करोड़ की लागत से कवरअप होगा बाकरगंज नाला
30 सितंबर 2023 को निर्माण कार्य कुमार पीयूष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। इसके टोटल निर्माण लागत की बात करें तो 18.77 करोड़ रुपये इसमें खर्च किए जाने हैं। कंपनी को नौ महीने के अंदर इस कार्य को खत्म करना है। बुडको सूत्रों के अनुसार वर्ष 2024 के लास्ट तक इसे पूरा कर लेना है।
मेट्रो निर्माण के चलते आ रही दिक्कतेंअशोक राजपथ में मेट्रो निर्माण कार्य के चलते दिक्कतें आ रही हैं। अशोक राजपथ के पास निर्माणाधीन कल्वर्ट के चलते यातायात का भी इश्यू आ रहा है। बुडको डायरेक्टर ने इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि यातायात को फिर से सुचारू रुप से बहाल किया जा सके।
संकरा स्पेश होने के चलते मैन्यूली करना पड़ रहा है काम बाकरगंज और दलदली रोड में संकरा स्पेश और काफी पूरानी बिल्डिंग होने की वजह से काम में काफी दिक्कतें आ रही है। हैवी मशीनरी का प्रयोग न करके मैन्यूली ही काम किया जा रहा है। एजेंसी के अनुसार इसके वजह से थोड़ा समय अधिक लग रहा है। लेकिन इन संकरा स्पेश में काफी हद तक पाइलिंग काम को खत्म कर लिया गया है। बैरिया बस स्टैंड के पास जल्द होगा थाना भवन का निर्माण बैरिया बस स्टैंड के पास चोरी और छिनतई की घटनाओं में इजाफा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पर काफी समय से थाना की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। वहीं अब थाना का जल्द निर्माण होगा। बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर ने योगेश कुमार सागर ने थाना के जल्द निर्माण का आदेश गुरूवार को दिया है।