पटना के वार्ड नंबर 47 न्यू अजीमाबाद शाहगंज प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले नवीन कुमार और उनके फैमिली की पानी के लिए सप्लाई वाटर पर डिपेंडेंसी है. फैमिली में दस मेंबर हैं लेकिन सभी के लिए फिलहाल पानी सबसे बड़ा इश्यू बन गया है.

पटना ब्‍यूरो।

नवीन कहते हैं कि पटना का रामपुर जल आपूर्ति केंद्र से वार्ड नंबर 47 और 50 के एक बड़े एरिया में पानी की सप्लाई की जाती है। जिसमें न्यू अजीमाबाद, प्रोफेसर कॉलोनी, रामपुर, कासिम बाजार का एरिया शामिल है। लेकिन सुबह उठने के साथ उनकी चिंता पानी को लेकर सबसे ज्यादा होती है। क्योंकि उनके घरों तक जो पानी सप्लाई की जा रही है। उसमें मिट्टी के कण को साफ तौर पर आप मिला हुआ देख सकते हैं। नवीन कहते हैं कि पिछले एक साल से गंदा पानी आ रहा है। लेकिन हाल के दिनों में पानी की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि यह पीने लायक तो छोड़ ही दीजिए। नहाने के लायक भी नहीं रह गया है। पानी के खराब गुणवत्ता से केवल नवीन ही परेशान नहीं है। बल्कि उनकी तरह हजारों की संख्या में रह रहे फैमिली की यह परेशानी बन गई है, जिनकी डिपेंडेंसी सप्लाई वाटर पर है।

50 हजार के करीब लोग और पांच हजार घर हो रहे हैं प्रभावित

वार्ड 47 और 50 में तकरीबन 50 हजार के करीब लोग खराब पानी की दिक्कतों से परेशान हो रहे हैं। इसका असर लोगों के दैनिक दिनचर्या से लेकर बच्चों की सेहत पर भी पड़ रहा है। बहुत सारे ऐसे लोग जिनके आसपास में निजी बोरिंग और मोटर लगा है वे उनके घरों से पीने का पानी लाने जाते हैं। लेकिन एक बड़ी आबादी फिलहाल इसी गंदे पानी से न केवल काम चला रही है। बल्कि खुद को बीमार भी कर रही है।

परेशान लोगों ने बैठक का लिया है आंदोलन का फैसला

क्षेत्र के लोगों ने परेशान होकर स्थानीय तौर पर लोगों की एक सभा गुरूवार को बुलाई थी। जिसमें लोगों ने पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता प्रकट करते हुए इसके समाधान के लिए इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने का फैसला लिया है। पाटलीपुत्र नगर विकास समिति के बैनर तले हुए इस बैठक की अध्यक्षता जंगली मेहता ने की।
रामपुर पंचायत सभागार में आयोजित इस बैठक में लोगों रामपुर जल आपूर्ति केंद्र की जजऱ्र स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। जंगली मेहता ने बताया कि इस क्षेत्र मे पीने के पानी का श्रोत यही एक पम्प है। पिछले महीने हीं ये पम्प बैठ चूका था। जिससे महीनों पानी का संकट लोगों को झेलना पड़ा था। अब जब यह फिलहाल चालू स्थिति में है तो फिर धूल और मिट्टी युक्त पानी कई दिनों से लोगों के घरों मे पहुँच रहा है। हमारे बच्चे लोग स्कूल नही जाना चाह रहे हैं।

क्षतिग्रस्त पाइप की वजह से पानी आ रहा है खराब

न्यू अज़ीमाबाद के मो। क़ुमरुद्दीन का कहना है कि विभागीय अभियंता को कितनी बार आवेदन दिया गया है। सिर्फ मरम्मत कर छोड़ दिया जाता है। पूरा पाईप लाईन ही छतिग्रस्त है। हमेशा कहीं ना कहीं पाईप लिकेज रहता है । जिसके कारण नाला का गंदा पानी पाईप मे जाकर पानी दूषित कर रहा है। जिससे क्षेत्र में जॉन्डिस, टाफाइड तथा पानीजनित विभिन्न रोग फ़ैल चुके हैं।

नये जल आपूर्ति केंद्र की मांग

लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी दिक्कतें आ रही है। इसकी पाईप इतनी जर्जर हो चुकी है कि बार-बार ठीक होने के बाद भी फिर से खराब हो जाती है। अब लोग चीफ इंजीनियर से मिलकर नये जल आपूर्ति केंद्र की मांग को रखने वाले हैं। लोगों का कहना है कि या तो नए जल आपूर्ति केंद्र स्थापित किया जाए या फिर रामपुर जल आपूर्ति केंद्र का पूरी तरह से नवीनीकरण कर दिया जाए।

वर्जन
रामपुर बोरिंग बीच में कुछ दिन खराब भी रही थी। लोगों का नये जल आपूर्ति केंद्र की मांग उचित है। वे खुद इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि रामपुर केंद्र 25 साल पुराना है। चीफ इंजीनियर से मिलकर बात की गई है।
सतीश कुमार
वार्ड पार्षद वार्ड 47

लोगों का कोट

1 यहां पर दिक्कतें इतनी ज्यादा हैं कि अब पानी सिर से उपर से गुजर रहा है। पानी की क्वालिटी खराब से काफी चीजें प्रभावित हो रही है। उन लोगों का काफी समय पानी के पानी के जुगाड़ में ही जाया हो रहा है।
नवीन कुमार
लोकल रेसिडेंस

2 इसका असर बच्चों पर भी हो रहा है। पानी को आप साफ तौर पर देख सकते हैं। उसमें पूरी तरह से मिट्टी का मिश्रण है। जो किसी भी तरह से इस्तेमाल के लायक नहीं है।
अशोक कुमार
रामपुर

3 पानी जनित बीमारियां यहां पर बढ़ गई है और इसका सीधा संबंध यहां पर सप्लाई हो रही है पानी से ही है। फिर भी अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।
ज्योति कुमार
रामपुर

4 इसका समाधान सप्लाई की जितनी भी पाईप है। सभी को बदलकर नया लगाना होगा। क्योंकि यह पाईप बहुत जगहों से फटी हुई है। बारिश के दिनों में बारिश का कीचड़ सना पानी इन्हीं पाइप के रास्तों लोगों के घरों तक पहुंच जाता है।
शक्ति कुमारी
बकरीमंडी नहर पर

Posted By: Inextlive