बुडको का दावा है कि अब पटना में गंगा मैली नहीं होगी. पटना सहित बिहार के अन्य शहरों में दस एसटीपी का कार्य पूरा कर लिया गया है. विश्व बैंक की मदद से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 2539 करोड़ की लागत से एसटीपी का निर्माण किया गया है.

पटना ब्‍यूरो।

एसटीपी प्लांट की मदद से सिवरेज को ट्रीट करके पानी गंगा में छोड़ा जाएगा।

10 एसटीपी प्लांट का निर्माण पूरा


नमामि गंगा के तहत पटना सहित बिहार मेें लगाए गए 10 एसटीपी प्लांट का कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें बेउर एसटीपी को 66 करोड़ की लागत से बनाया गया है। वहीं सीवरेज नेटवर्क पर 360 करोड़ रुपये खर्च आया है। सैदपुर एसटीपी निर्माण की कुल लागत 183 करोड़ हैं। वहीं सीवरेज नेटवर्क पर 489 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। इसके अलावा पटना के करमलीचक सीवरेज नेटवर्क पर 336 करोड़ की लागत आई है। पहाड़ी एसटीपी पर 122 करोड़ तो सीवरेज नेटवर्क पर 524 करोड़ खर्च किया गया है।

230 एमएलडी सिवरेज होगा पर डे ट्रीट


इन योजनाओं के चालू होने के बाद पटना मेें एसटीपी की क्षमता पहले के अपेक्षा काफी बढ़ गई है। अब हर दिन 230 मिलियन लीटर पर डे गंदे पानी को ट्रीट करके गंगा में छोड़ा जा सकता है। पहले यह क्षमता 120 के आसपास थी। लेकिन क्षमताओं में इजाफा के बाद गंगा को मैली होने से काफी हद तक रोका जा सकता है।

दीघा और कंकड़बाग एसटीपी भी जल्द होगा चालू


दीघा एवं कंकड़बाग में क्रियान्वित एसटीपी एवं नेटवर्क योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। दीघा एसटीपी एवं नेटवर्क योजना के तहत 100 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी का निर्माण किया जाना है एवं 303 किमी में सीवर नेटवर्क का निर्माण किया जाना है। योजना की कुल लागत राशि 824 करोड़ रुपये है। निरीक्षण के क्रम में योजना की भौतिक प्रगति 47.65 प्रतिशत पाया गया। कंकड़बाग एसटीपी एवं नेटवर्क योजना के तहत 50 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी का निर्माण किया जाना है एवं 150 किमी में सीवर नेटवर्क का निर्माण किया जाना है। योजना की कुल लागत राशि 578.89 करोड़ रुपये है। निरीक्षण के क्रम में योजना की भौतिक प्रगति 45.78 प्रतिशत पाया गया।

भागलपुर व बेगूसराय में भी चल रहा काम


भागलपुर आई एंड डी एसटीपी एवं नेटवर्क योजना के तहत 45 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी का निर्माण किया जाना है तथा 110 किमी में सीवर नेटवर्क 10 आईपीएस का निर्माण किया जाना है। योजना की कुल लागत राशि 385 करोड़ रुपये है। बेगूसराय एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना के तहत 17 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी का निर्माण किया जाना है तथा 105 किमी में सीवर नेटवर्क 2 आईपीएस का निर्माण किया जाना है। योजना की कुल लागत राशि 236.86 करोड़ रुपये है। निरीक्षण के क्रम में योजना की भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

पटना में बन रहे तीन नये घाट का काम 50 प्रतिशत पूरा


पटना शहर में नदी तट विकास कार्यों का विस्तारीकरण करते हुये तीन नये घाटो का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें भद्र घाट, महावीर घाट एवं नौजर घाट का निर्माण कराया जा रहा है। तीनों घाट का भौतिक प्रगति लगभग 50 प्रतिशत से अधिक है। योजना की कुल लागत राशि 46.26 करोड़ रुपये है।

विश्व बैंक और नमामि गंगे के अधिकारियों ने की जांच


बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश सागर ने विश्व बैंक व नमामि गंगा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना पर विस्तृत चर्चा की। जहां-जहां कार्य अभी चल रहा है वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। दस एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क के लिए विश्व बैंक ने फंडिंग की है। इसी सिलसिले में विश्व बैंक और नमामि गंगे के अधिकारियों ने 2 से 6 सितंबर तक बिहार में नामामि गंगे योजना के तहत संचालित एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क साइट का भ्रमण कर इसका निरीक्षण किया।

एसटीपी पर पटना-छपरा को मिलेगा 56 करोड़ का अनुदान


विश्व बैंक के अधिकारियों ने योजनाओं के निरीक्षण के बाद 56 करोड़ 11 लाख अनुदान की घोषणा की है। अनुदान के लिए पटना और छपरा के एसटीपी प्लांट का सेलेक्शन किया गया है। यह अनुदान परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव ग्रांट के तहत दी जानी है।

Posted By: Inextlive