मेरी शहर-मेरी जवाबदेही योजना से अब पटना न केवल स्वच्छ होगा बल्कि देश के टॉप टेन साफ सुथरे शहर में भी होगा. इसके लिए शहरवासियों ने एक अभियान भी छेड़ दी है. मिशन टोटल सेग्रीगेशन उसी अभियान का एक हिस्सा है. जिसमें सूखे कचरे और गिला कचरा के लिए अब अलग-अलग गाडिय़ां लोगों के दरवाजे पर जायेगी.

पटना ब्‍यूरो।

मिशन टोटल सेग्रिगेशन की राज्यपाल करेंगे शुरुआत


राज्यपाल विश्वनाथ प्रसाद आर्लेकर 19 सितंबर से इसकी शुरुआत करेंगेे। पटना नगर निगम द्वारा मेरा शहर मेरी जवाबदेही के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ा जा रहा है। यह ड्राइव महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी में 19 सितंबर को ज्ञान भवन से शुरू होगी।

मेरा शहर-मेरी जवाबदेही अभियान में गैर सरकारी संस्था भी होंगे शामिल


इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं सामाजिक संस्थानों, होटल, हॉस्पिटल, बिजनेस एसोसिएट एवं स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी मिशन टोटल सेग्रिगेशन में शामिल किया जा रहा है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सफाई इंस्पेक्टर, ड्राइवर, हेल्पर एवं मोबिलाइजर को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहली बार है कि पटना नगर निगम की गाडिय़ों में ड्राइवर एवं हेल्पर के साथ एक अतिरिक्त व्यक्ति भी साथ होगा जिसे मोबिलाइजर के रूप में टीम में शामिल किया जा रहा है।

नगर विकास मंत्री के अध्यक्षता में बैठक


बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन की अध्यक्षता में पटना के आवास बोर्ड में मिशन टोटल सेग्रिगेशन को लेकर बैंकर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, स्टैक होल्डर, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक की गई। मंत्री द्वारा पटना को स्वच्छ बनाने के लिए मेरा शहर- मेरी जवाबदेही अभियान को रामबाण बताया। उन्होंने बताया कि शहर को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए भी ये अभियान बेहद जरूरी है। रस दौरान बैठक में पटना की मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


पटना को टॉप 10 स्वच्छ शहर में शामिल करना लक्ष्य


मंत्री ने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाव से 70 प्रतिशत लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ गए हैं। शहर वासियों के संस्कार में तो स्वच्छता है, बस उन्हें अपने विचार और कार्य में लाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनता की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य छठ महापर्व तक पटना को टॉप 10 स्वच्छ शहर में शामिल करना है। इसके लिए सभी बैंकर्स और स्ट्रीट वेंडर्स एवं बैंक अपने-अपने दुकान और स्कूल अपने क्लास के बाहर बैनर लगाकर जागरूक करें। शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है, इसलिए सभी को खुद भी जिम्मेदारी लेनी होगी। वहीं, मंत्री ने सभी से अपने घर, इलाके और वार्ड में सफाई अभियान चलाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की। साथ ही कहा कि इस अभियान में बच्चों को जोडऩा बेहद आवश्यक है, क्योंकि बच्चों की भागीदारी से जब घर स्वच्छ बन सकता है तो शहर भी बनेगा। हर घर के बच्चे अगर इस अभियान से जागरूक बन गए तो हमारा समाज जरूर जागरूक हो जाएगा। वहीं, बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने सभी को 19 सितंबर को पटना के बापू सभागार में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी अमंत्रित किया।

Posted By: Inextlive