अगर आपके एरिया में स्ट्रीट लाइट खराब है तो अब एक कॉल पर इसे ठीक किया जायेगा. निगम ने इसके लिए 40 टीमें बनाई है. बस आपको सिर्फ 155304 पर कॉल करना है.

पटना ब्‍यूरो।

सोमवार को सभी टीम पटना के अलग-अलग एरिया में लिए रवाना की गई है। पटना के मेयर, उप मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों व नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। त्योहार से पूर्व सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए यह टीम कार्य करेगी।

दो वार्ड पर एक टीम


प्रत्येक टीम को दो वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यालय द्वारा शहर के सभी वार्डों में इन्हें प्रनियुक्त भी किया गया है। टीम में इलेक्ट्रीशियन एवं सुपरवाइजर दोनों को शामिल किया गया है। एक विशेष वाहन भी सभी टीमों को दी गई है जिसमें लाइट, इलेक्ट्रॉनिट गैजेट सभी तकनीकी सामग्री एवं सिढ़ी भी दी गई है। जिससे कि कहीं भी समस्या होने पर तत्काल उसे रिपेयर किया जा सके।

स्टैंड वाई मोड में तैनात होगी टीम


प्रत्येक अंचल को टीमें उपलब्ध करवाई गई है। जो वार्डों में किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट की समस्या को तत्काल दूर करेंगी। टीम द्वारा सभी वार्डों में भ्रमण कर विशेष रूप में लाइटों का निरीक्षण भी किया जाएगा कि कहीं किसी लाइट में समस्या न हो। मेयर द्वारा सभी कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया गया और आमजनों की समस्या का निदान ससमय करने का निर्देश दिया गया। यह टीम सुबह 9 बजे से ही सभी वार्डों में घुमना शुरू कर देगी।

Posted By: Inextlive