वैशाली सांसद सह लोजपा नेत्री वीणा देवी के बड़े बेटे की मौत से राजनीतिक दलों में शोक की लहर है. पूरी फैमिली छोटू को याद कर भावुक है. राजनीतिक फैमिली होने की वजह से उनकी मौत को लेकर साजिश का अंदेशा भी जताया जा रहा है.

पटना ब्‍यूरो।

लेकिन यह भी चर्चा हो रही है कि घटना के समय वे हेलमेट नहीं पहने थे। अगर छोटू सिंह किसी साजिश के शिकार नहीं हुए हैं तो हेलमेट को लेकर बाइकर्स की उदासीनता सच में सवालों के घेरे में है। आप यकीन मानिए हेलमेट न केवल आपकी जान बचाती है बल्कि इससे आपके परिवार की खुशियां भी बरकरार रहती है। काश छोटू सिंह हेलमेट पहने होते तो हादसे के बाद शायद उनकी जान बच भी सकती थी।

जा रहे थे दादी से मिलने


पिछले चार दिनों से सांसद वीणा देवी के बड़े पुत्र घर से बाहर नहीं निकले थे। सोमवार को दादी से मिलने पारू के दाउदपुर गांव जाने की बात कहकर निकले लेकिन लौट नहीं सके। उनकी जगह खबर आई छोटू नहीं रहे। मौत की खबर ने भगवानपुर स्थित वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह समेत पूरे परिवार को अंदर तक हिला दिया।

परिवार में कोहराम मच गया


पोखरैरा इलाके में सोमवार की शाम सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी के 36 वर्षीय पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को पैतृक गांव दाह संस्कार के लिए ले जाया गया है।

चार संतानों में सबसे बड़े थे छोटू


वैशाली की सांसद वीणा देवी की चार संतानों में छोटू सिंह सबसे बड़े थे। उनसे छोटी दो बेटियां निशि और कोमल सिंह है। सबसे छोटे पुत्र शुभम घर से बाहर हैं। छोटू की शादी वर्ष 2013 में निरूपमा सिंह से शादी हुई थी। निरूपमा सिंह पिछले दो बार से जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं। वहीं वीणा देवी के पति दिनेश प्रसाद सिंह विधान पार्षद हैं।

एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के आवास पर नेताओं का लगा तांता
हादसे में पुत्र की मौत के बाद शोकाकुल एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के आवास पर देर रात सांत्वना देने और ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा। लोजपा के सांसद राजेश कुमार वर्मा व शांभवी चौधरी संभालती रहीं।

अचानक थाना से आया फोन


जवान बेटे की मौत की खबर ने भगवानपुर स्थित वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह समेत पूरे परिवार को अंदर तक हिला दिया। एमएलसी ने कहा, शाम आठ बजे के आसपास थाना से फोन आया। कहा, बताने वाली बात नहीं है। कई बार पूछने पर बताया कि छोटू सिंह की सड़क हादसे मौत हो गई।
-------
सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त की


सीएम नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद दिनेश ङ्क्षसह के पुत्र राहुल ङ्क्षसह के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। सीएम ने जदयू विधान पार्षद दिनेश ङ्क्षसह से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी।

Posted By: Inextlive