पटना नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. गौरतलब है कि सुबह से ही टीम सभी वार्डों में रवाना होती है.

पटना ब्‍यूरो।

प्रतिदिन 375 टीम द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों एवं 10 हजार घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कि डेंगू/मलेरिया के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। बता दें कि एक टीम द्वारा प्रतिदिन 50 घरों को कवर किया जाता है। नगर आयु1त के निर्देश पर कंकड़बाग एवं अजीमाबाद के लिए मुख्यालय स्तर पर एक विशेष टीम का भी निर्माण किया गया है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है की कार्ड में कृषि प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें हो यह सुनिश्चित करें।


डेंगू प्रभावित इलाकों में 500 मीटर तक विशेष फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का किया जा रहा छिड़काव

पटना नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के लिए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू से पीडि़त हुए मरीजों के घरों के आसपास के इलाके में 500 मीटर के दायरे में विशेष एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग किया जा रहा है। इन जगहों पर मशीनों द्वारा बाहर एवं हैंड मशीन द्वारा घर के अंदर फॉगिंग किया जा रहा है। स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ। प्रवीण कुमार सिंह को इसके नोडल है। जिनके द्वारा लाइन लिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं नगर निगम के संबधित पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव की जांच भी की जाती है।

सभी अंचलों में हेल्थ एजुकेटर द्वारा की जा रही निगरानी

पटना नगर निगम के सभी 6 अंचल में हेल्थ एजुकेटर भी डेंगू के मामलों एवं फागिंग एंटी लार्वा की निगरानी भी करते है एवं सुनिश्चित करते हैं कि सभी प्रभावित जगहों पर सुचारू रूप से हैंड फागिंग के द्वारा प्रभावित घरों एवं आसपास के इलाकों में छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।

अस्पतालों के लिए विशेष 25 कर्मियों की टीम

नगर आयुक्त के निर्देश पर 25 विशेष टीम को शहर के विभिन्न अस्पतालों के लिए विशेष टीम भी है। इस इलाको के पास नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कर रहे है।

जिंगल के माध्यम से आमजनों को किया जा रहा जागरूक

डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते है एवं दिन में काटते है। इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी के साथ इसे पनपने से रोकने के लिए आमजनों को जागरुक भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा सभी वार्ड में गली, छोटे एवं संकरे रास्ते, छतों ,गमले एवं सभी ऐसे जगह जहां डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं ऐसे जगह को चिन्हित कर छिड़काव किया जा रहा है। और लोगों से अपील की जा रही है कि वह कहीं भी पानी इक_ा न होने दे। इसके साथ ही पटना नगर निगम की डोर टू डोर गाडिय़ों, स्मार्ट सिटी द्वारा लगे पीएस सिस्टम एवं वीएमडी पर भी आमजनों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
आमजनों से अपील 155304 पर छिड़काव के लिए करें संपर्क

Posted By: Inextlive