पटना के बोरिंग रोड एरिया के आनंदपुरी में सुपर सिटी एंक्लेव में शनिवार की दोपहर आग लग गई. हादसे में दम घुटने से उस अपार्टमेंट को बनाने वाले बिल्डर अनिल सिंह की मौत हो गई.

-आग लगने के बाद धुएं के बीच फंस कर दम घुटने से बेहोश हो गए थे बिल्डर, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई मौत
-आग लगने के बाद छत पर शरण लिए हुए एक महिला और तीन पुरुष को किया गया रेस्क्यू
-अर्पाटमेंट की चौथी मंजिल पर लगी थी आग, आग लगने के बाद सुने गए तीन धमाके की आवाज
-स्टेट फायर डिपार्टमेंट के असिसटेंट डायरेक्टर विद्या सागर ने सिलेंडर विस्फोट की पुष्टि की
-अपार्टमेंट में टोटल 15 फ्लैट में से 12 में रह रहे थे लोग
-कंजस्टेड गलियों में जहां तहां फंसी फायर बिग्रेड की गाड़ी, दूर से पाइप से जोड़ कर पहुंचाया पानी
-एक घंटे की कोशिश के बाद टीम ने आग पर पाया काबू

घटना की टाइमिंग एक नजर में
दोपहर 2 बजे
आनंदपुरी के सुपर सिटी एंक्लेव में धुआं के बाद आग लग जाती है

दोपहर 2.05 बजे
फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी जाती है

दोपहर 2.10
अपार्टमेंट रह रहे लोग अपना फ्लैट खाली करके सड़क पर आ जाते हैं

दोपहर 2.15
आग फोर्थ फ्लोर पर बने तीन फ्लैट को अपनी चपेट में ले लेती है

दोपहर 2.30 बजे
फायर ब्रिगेड की टीम वाटर टैंकर के साथ मौके पर पहुंचती है, बेहोश बिल्डर को हॉस्पिटल भेजा जाता है

दोपहर 3:00 बजे
बिल्डर की मौत की सूचना आती है, परिवार में मची चीख पुकार

दोपहर 3.30 बजे
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया

पटना ब्‍यूरो।

जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने एंक्लेव की छत पर फंसे चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया। टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पाइप के सहारे पहुंचाया पानी


आग दोपहर दो बजे के करीब लगी थी। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। दमकल की कुछ गाडिय़ों अपार्टमेंट के करीब तक पहुंच गई। वहीं कुछ दमकल के बड़े वाहन पांच सौ मीटर दूर अटक गए। फायर कर्मियों ने पाइप जोड़कर पानी को अपार्टमेंट तक पहुंचाया।

शॉट सर्किट से लगी आग


अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि आग लगने से पहले बिजली तार जलने की तेज स्मेल आ रही थी। जिसके बाद धुंआ उठना शुरू हो गया। धुआं उठने के बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोग तुरंत अपने फ्लैट को खाली करके बाहर आ गए।

तीन घरेलू सिलेंडर किया ब्लास्ट


आग के बाद सिलेंडर विस्फोट भी हुआ। जिस फ्लैट में आग लगी थी, वहां छह की संख्या में सिलेंडर रखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ्लैट से तीन तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। स्टेट फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर विद्या सागर ने भी सिलेंडर विस्फोट की पुष्टि की है।

चौथी मंजिल पर लगी थी आग


सुपर सिटी एंक्लेव का निर्माण आज से दस साल पहले कराया गया था। उक्त अपार्टमेंट में टोटल 15 फ्लैट हैं। सबसे टॉप फ्लोर पर तीन फ्लैट है। जिसे इस अपार्टमेंट को बनाने वाले बिल्डर अनिल सिंह खुद रखे हुए थे। 15 फ्लैट में से 12 फ्लैट में लोग रह रहे थे। वहीं तीन फ्लैट खाली था। टॉप के तीनों फ्लैट बिल्डर अनिल सिंह और उनके फैमिली मेंबर के अलावा स्टाफ के लोग रह रहे थे।

आग लगने के बाद जुटी भीड़
आग लगने के बाद जहां आसपास चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई। अपार्टमेंट में रह रहे लोग एक तरफ जहां दूर भागने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आग की सूचना शहर में जंगल के आग की तरह फैली। जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग मौके पर आग की विभीषिका को देखने के लिए जुट गए। इसके चलते फायर कर्मियों को रेस्क्यू में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।


तार जलने की आ रही थी स्मेल

मैं इस अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर पर रहती हंू। मैं दो बजे के करीब छत पर कपड़ा लाने के लिए गई थी। वहां उन्हें तार जलने की स्मेल आ रही थी। जिसके बाद धुंआ उठने लगा। उन्होंने इसकी सूचना नीचे रह रहे फ्लैट के लोगों को दी और तुरंत सभी लोगों को फ्लैट खाली करने को कहा।
विशाखा सिंह, अपार्टमेंट निवासी

::::
जिस समय आग लगी उस समय मैं उपर के फ्लैट में ही था। अनिल सर के कंपनी में काम करता हंू। धुंआ की वजह से कुछ समय के लिए ऐसा लगा जैसा उनका दम घूंट रहा है। वह किसी तरह लोगों की सहायता से बाहर आ सके। अनिल सर ने बच्चों और मैम को निकालने के बाद वे वहीं बेहोश हो गए।
मनीष कुमार, बिल्डर अनिल सिंह का स्टाफ

::::
फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टफ लोकेशन और संकीर्ण गलियों की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तीन विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी थी। यहां सिलेंडर विस्फोट भी हुआ है।
विद्या सागर, असिसटेंट डायरेक्टर
स्टेट फायर डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive