श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव के दूसरे दिन आज गांधी मैदान में दही हांडी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का उदघाटन उपमुख्यमंत्री माननीय विजय सिन्हा एवं सम्राट चौधरी ने किया.

पटना ब्‍यूरो।

मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दही हांडी भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रतीक है। द्वापर युग से सनातन धर्मावलंबी दही हांडी को उत्सव की तरह मनाते चले आ रहे हैं। दही हांडी पर श्रीकृष्ण के भक्त उनकी वेशभूषा में तैयार होकर दही-माखन से भरी हुई हांडी को ऊंचाई पर लटकाकर इसे मिलकर तोड़ते हैं। दही हांडी का त्योहार श्रीकृष्ण की बचपन बाल लीलाओं को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है।
जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का पर्व मनाया जाता है। दही हांडी का पर्व विशेष रूप से कृष्ण भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्व पर्व है। दही हांडी पर बच्चे और किशोर कृष्ण और उनके सखाओं की वेशभूषा धारण करके दही हांडी के उत्सव में भाग लेते हैं। दही हांडी का उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है। कुमार ने बताया कि इस दही हांडी प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों की नौ - नौ टीमें कुल 18 टीमो ने भाग लिया। अरुण कुमार ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर 18 टीम इस दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। संयोजक मुकेश नंदन ने बताया कि लड़कों की टीम की हांडी 20 फ़ीट ऊंचा एवं लड़कियों की 18 फ़ीट था। महोत्सव संयोजक मैं मनीष सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन राउंड में, क्वालीफाईंग, सेमीफाइनल एवं फाइनलमे आयोजित हुआ।
सबसे कम समय मे हांडी को फोड़ कर प्रथम पुरस्कार लड़कों की टीम ने एवं लड़ककियो की टीम ने प्रथम पुरस्कार डेढ़ डेढ़ लाख रुपया जीता।द्वितीय पुरस्कार लड़को में टीम ने एवं लड़कियों में टीम ने एक एक लाख रुपये जीता। तृतीय पुरस्कार में लड़कों की टीम ने एवं लड़कियों की टीम ने 51-51 हजार रुपये जीता। इसके साथ हीं सभी विजेता टीमों को टी आर गांधी स्मृति ट्रॉफी भी दी गईं।
सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि बाकी सभी 09 टीमो को 11-11 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कुमार ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला दर्शाने के लिए दही हांडी उत्सव मनाया जाता है।
एम पी जैन ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपनी, संरक्षक अमर अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य आरसी मल्होत्रा, डा.धनंजय कुमार, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार राजू, सुजय सौरभ, आशु गुप्ता, पवन कुमार, धर्मराज केशरी, आर्य नंदन, अजीत कुमार बबलू, सोनू अग्रवाल, शंभू प्रसाद बाबा,डा.अजय प्रकाश, डा.प्रवीण कुमार, सौरभ भगत, बीबी वर्मा, विशाल प्रसाद, अमिताभ शंकर, सुनील सिंह, अवनीश सिन्हा, श्री चंदन सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive