Patna News: बिहार का बिहटा बना पहला ड्राई पोर्ट , 1991 से थी इंडस्ट्रलिस्टों की मांग
पटना ब्यूरो।
सोमवार को यहां से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बड़ा दिन है। इससे औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बीसीसी की 1991 से थी मांगबिहार इंडस्ट्री की ड्राइ पोर्ट को लेकर लम्बे समय से मांग चली आ रही थी। 1991 में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक डेलिगेशन दिल्ली गया था। वहां पर केंद्र सरकार से सबसे पहले इसकी मांग रखी गई थी। फिर समय-समय पर बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इस मांग को लगातार दोहराते आ रही थी।
बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने किया वेलकम
बिहार में बने पहले ड्राई पोर्ट को लेकर बिजनेस कम्यूनिटी इसे काफी पॉजिटिव तौर पर देख रही है। बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि बिहार के विकास के लिए यह एक बड़ा कदम है। एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में अब काफी कुछ इससे मामला शॉट आउट हो जायेगा।
इसके पहले बिहार में जो भी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट होता था। वह भाया कलकत्ता से हुआ करता था। इसमें क्लिनिंग एजेंट से लेकर कस्टम क्लियरेंस तक में काफी दिक्कतें आती थी। अब ड्राई पोर्ट होने के बाद क्लिनिंग एजेंट से लेकर कस्टम क्लियरेंस तक का काम यही से हो जायेगा। जिसका असर बिहार में उत्पादकता और खपत के लेवल पर भी साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।
बिहटा ड्राई पोर्ट से बिहार के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट अब बेहद ही आसान हो जायेगा। ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो में भंडारण, सीमा शुल्क सम्बन्धी सुविधा, कम्प्यूटरीकृत कार्गो ट्रैकिंग प्रणाली, पैकेजिंग और मल्टी-मॉडल परिवहन सम्बन्धी सेवाएं एक ही स्थान पर एकीकृत रूप से उपलब्ध होंगी। यहां से इंटरनेशनल एक्सपोर्ट इंपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा देश के भीतर भी एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में अब आसानी हो जायेगी। रेल लिंक्ड हैै फैसलिटी
यह रेल-लिंक्ड सुविधा बिहार और प्रमुख इंटरनेशनल और नेशनल मार्केट के बीच एक्सपोर्ट इम्पोर्टक्र कार्गो की सुचारू और निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करके, पूर्वी भारत के लिए एक अत्याधुनिक लॉजिस्टिक हब बनने की की ओर एक बड़ा कदम होगा। प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिडेट द्वारा किया गया है विकसित
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय व राजस्व विभाग द्वारा इनलैंड कंटेनर डिपो, बिहटा को इसके लिए पहले ही अनुमति मिल चुकी है। ड्राई पोर्ट बिहटा को प्रिस्टिन मगध इंफ्र ास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। क्या है लक्ष्य
बिहार में बढ़ते उद्योग की संभावनाओं के बीच औद्योगिक वातावरण को बूस्ट करने में मदद करेगा। वर्ष 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में बिहार के योगदान के को लेकर भी इसमें एक अहम भूमिका होगी।
बिहार के व्यापक हित में उठाया गया एक शानदार कदम है। जिससे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल जायेगी। 1991 से ही हमलोग इसकी मांग करते आ रहे हैं। बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स समय-समय पर इस मांग को जोर शोर से केंद्र सरकार के समक्ष उठाते आई थी। अब जाकर उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।
सुभाष कुमार पटवारी
प्रेसिडेंट ,
बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
पटना बिहार