पटना के अटल पथ पर जब आप सफर करते हैं तब एक खुशनुमा एहसास होता है. अटल पथ को पटना का बेहतरीन सड़कों में से एक माना जाता है.

पटना ब्‍यूरो।

सात किलोमीटर का यह स्ट्रेच कब कट जाता है पता ही नहीं चलता है। लेकिन अटल पथ के मेंटेनेस पर हाल फिलहाल मेंटनेस एजेंसी ने ध्यान देना बंद कर दिया है। यहीं कारण है कि अटल पथ पर कई जगहों पर सड़के टूट रही है तो वहीं अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी भी जगह-जगह खराब हो रही है।

डिसप्ले बोर्ड का बिजुअल हुआ खराब

अटल पथ पर आधा दर्जन के करीब डिसप्ले बोर्ड लगे हैं। जिस पर अटल पथ पर चलने के तौर तरीके से लेकर यातायात नियमों के पालन के बारे में बताया जाता है। लेकिन डिसप्ले बोर्ड के स्क्रीन पर बिजुअल का पिक्सल टूट रहा है। इसकी वजह से कंटेंट रिडेवल नहीं आ रहा है।

यात्री शेड टूट रहा

अटल पथ पर दोनों ओर जगह-जगह यात्री शेड लगाए गए हैं। लेकिन कई जगह पर यात्री शेड के उपर का हिस्सा गायब हो गया है। जिसकी वजह बहुत बार बारिश होने की स्थिति में यात्री शेड लोगों को भींगने से नहीं बचा पाते हैं। पुनाईचक वेटिंग शेड के पास उपर का हिस्सा उड़ गया है। वहीं कई जगहों पर यात्री शेड में इतना गंदगी होता है कि लोग वहां पर वेट करना पसंद नहीं करते हैं।

ग्रीन पट्टी क्षतिग्रस्त

अटल पथ फ्लाईओवर पर लगाए गए ग्रीन पट्टी भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। कई जगह की ग्रीन पट्टियां उखड़ गई है। जिसकी वजह से अटल पथ का न केवल शो खराब हो रहा है। बल्कि यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी एक थ्रेट पैदा कर रहा है।

सेफ्टी रॉड कई जगह है टूटा

अटल पथ पर कई बार वाहनों के एक्सीडेंट में सेफ्टी रॉड टूट जाता है। इसमें ज्यादातर जगहों पर से सेफ्टी रॉड जो टूटे हैं। उसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है। सेफ्टी रॉड के नहीं होने से लोग बेरोक टोक इस पार से उस पर आवाजाही करते हैं।

Posted By: Inextlive