कुरकुरे लदे ट्रक से मंगाई 60 लाख की शराब
- पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया
PATNA : पुलिस ने शनिवार देर रात को हरियाणा से आई म्0 लाख रुपये की देश में निर्मित विदेशी शराब बरामद की। सदर थाना क्षेत्र के दिधिया गांव से यह बरामदगी की गई। शराब कुरकुरे लदे ट्रक में मंगाई गई थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ख्7फ् पेटी शराब बरामदसदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार ने बताया कि रात में क्ख् बजे उन्हें ट्रक के अनलोड होने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस ने ट्रक से उतारी जा रही शराब को बरामद कर लिया। अशोक यादव के घर शराब के रखे जाने की सूचना पर उसके घर में भी छापेमारी की गई, लेकिन आरोपित फरार मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल ख्7फ् पेटी शराब बरामद की गई है। मामले में हरियाणा के रोहतक जिले के पिलाड़ा गांव निवासी चालक योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।
बीकानेर में किया था लोडट्रक पर कुरकुरे, भुजिया व अन्य सामान भी लोड था। ट्रक कटरिया ट्रांसपोर्ट, हरियाणा की बताई जा रही है। जांच में यह पता चला है कि मुजफ्फरपुर के ¨वध्यवासिनी एजेंसी से ट्रक बुक कराया गया था। गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि कुरकुरे व अन्य सामान बीकानेर में लोड किया गया था। शराब हरियाणा में लोड की गई। मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी आ सकते हैं। इधर, चालक व अशोक यादव समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी।