शक्ति की मस्ती में मस्त थे लालू के लाल
- पब्लिक सड़क पर निकलने में था डर, पुलिस भी नहीं दिखा पाई ताकत
- हर कदम पर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बरी रही भीड़PATNA (27 Aug): शक्ति किसे कहते हैं यह रविवार को गांधी मैदान में आरजेडी की रैली में दिखा। दूर दराज से आए लालू के लाल शक्ति की मस्ती में इस कदर मस्त थे कि न उन्होंने पब्लिक की सुनी और न ही पब्लिक की। वह वही किए जो मन में आया। पुलिस टोकी तो भारी पड़ गए। पुलिस वालों को बात-बात में देख लेने की धमकी तो आम बात थी। पब्लिक भी इस कदर डरी थी कि वह घर से बाहर नहीं निकली जिससे राजधानी के कई पाश इलाके में पूरे दिन सन्नाटा रहा। दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं और सड़क पर जहां जाम लगता था वहां कफ्र्यू जैसा नजारा था। सुबह से शाम तक पुलिस को चुनौती हर कदम पर चुनौती मिलती रही। हालात भांपने के बाद पुलिस ने आम रैली की अपेक्षा चार गुना से अधिक फोर्स तैनात कर दिया।
- इसे कहते हैं शक्ति - इनकम टैक्स चौराहे पर असलहों से किया शक्ति प्रदर्शन - रैली से पहले कुछ युवाओं ने रोड पर हवाई फायर किए।- खतरनाक पटाखों से पुलिस और पब्लिक को किया परेशान
- अधिकतर बाइक पर चार सवारियां, टोकने पर पुलिस को धमकी - पुलिस ने बाइक चालकों से चाबी छीनी लेकिन दबाव में वापस करनी पड़ी - इनकमटैक्स गोलम्बर पर कई बार पुलिस से हुई झड़प - पुलिस एक भी कार्रवाई के लिए नहीं जुटा पाई हिम्मत - जलती लालटेन लेकर दबंगई से सड़क पर दौड़े - डीएसपी लां एंड आर्डर को यूपी के विधायक ने हड़काया तो खुद अवैध रुप से पास कराई गाड़ीे - पुलिस की टेंशन - सुबह म् बजे से शाम भ् बजे तक पुलिस लालू के लाल से हलकान रही - इनकमटैक्स गोलंबर पर कई बार पुलिस पर भारी पड़ी भीड़ - रैली में आने वाली भीड़ से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पर चढ़ाने का किया प्रयास - पुलिस कर्मियों से डांट कर बात करते दिखे युवक - तेज लाउडस्पीकर से गाना बजाकर पुलिस को देते रहे चुनौती - पुलिस चाहकर भी कार्रवाई के लिए नहीं जुटा पाई हिम्मत - नेता जी के भड़काऊ भाषण नीतीश कुमार तो डीएनए वाला चाचा हैं - अखिलेश यादव नीतीश कुमार आज भी चाचा है पर अच्छे वाले नहीं - तेजस्वी- नीतीश ने सब बांध कटवा दिया है जिससे प्रदेश में बाढ़ है - लालू प्रसाद
फैक्ट क्000 टै्रफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी हालात बेकाबू भ्000 पुलिस के जवानों की तैनाती के बाद भी दबंग पड़े भारी क्भ् बाइक की चाबी इनकमटैक्स गोलंबर पर पुलिस ने छीनी, दबाव में वापस किया ख्भ् से अधिक गाडि़यां बिना पास के दबंगई दिखाकर अनधिकृत रूप से प्रवेश की ब् जगह इनकम टैक्स, डाकबंगला, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड पर पुलिस के लिए चुनौती ख् डीएसपी भी फोर्स के साथ नहीं संभाल पा रहे थे इनकम टैक्स पर व्यवस्था फ् दारोगा इनकम टैक्स चौराहे पर तैनात रहे जिन्हें कई बार भीड़ ने ललकारा