PATNA@NAGARNIGAM_इनक्रॉचमेंट कितने दिनों के लिए हटा रहे
पटना ब्यूरो।
कमिश्नर कुमार रवि के निर्देश पर नेहरू पथ, अटल पथ, बोरिंग रोड, बाइपास सहित कई मुख्य मार्गों पर पटना नगर निगम के सभी अंचलों में यह ड्राइव शुरू किया गया। आर ब्लॉक से लेकर स्टेशन पर फिर से वही स्थितिकुछ माह पूर्व ही आर ब्लॉक से लेकर स्टेशन तक नो वेंडिंग जोन है। यहां से इनक्रॉचमेंट हटाया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर यहां फिर से इनक्रॉचमेंट लग गया।
फ्लाईओवर तक लगता है इनक्रोचमेंट
पटना में सड़कों के साथ ही फ्लाईओवर पर भी अतिक्रमण करके दुकानें सजा ली गई हंै। आर ब्लॉक से लेकर करबिगहिया फ्लाईओवर पर जबर्दस्त इनक्रोचमेंट है। यहां पर न केवल दर्जनों दुकानें सजती हंै बल्कि यहां पर भी पुलिस से लेकर जिला प्रशासन व निगम का अभियान चला कर हटाया जाता है। लेकिन फिर से वेंडर और ऑटो यहां पर आकर लगने लगता है।
छह टीमें गठित
डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा छह टीमें गठित की गयी हैं। यह एक मल्टी-एजेंसी अभियान होगा जो पटना नगर निगम के पाँच अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग तथा अजीमाबाद अंचल एवं दानापुर नगर परिषद में चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर करेंगे।
कुमार रवि
कमिश्नर, पटना