अब 'कचरा सेल्फी' की ढेर लगा रहे निगम र्मी
- सेल्फी के जरिए अपडेट होना निगमकर्मी के लिए बन रही है मुसीबत
- सही नहीं होने पर दोबारा स्पॉट पर जाकर भेजना पड़ रहा सेल्फी - कचरा उठाव से नाला उड़ाही तक की हो रही सेल्फी अपडेट - कर्मी भी सेल्फी के हिसाब से ही स्पॉट की भेजते हैं फोटोPATNA: इन दिनों नगर निगम में काम कर रहे ऑफिसर से लेकर कर्मी तक खासे परेशान हैं। यह परेशानी निगम के बदल रहे मूड की वजह से है। दरअसल, निगम कमिश्नर जय सिंह ने सभी ऑफिसर और कर्मी को निगम के ग्रुप में सेल्फी भेजने का आदेश दिए हैं। पहले तो सभी को लगा कि सेल्फी की बात है। वैसे भी व्हाट्सएप पर लेते-देते रहे हैं, लेकिन अब यही सेल्फी मुसीबत बन चुका है। इन्हें सेल्फी लेने की कला भी सीखना पड़ रहा है। ग्रुप में जो भी फोटो भेज रहे हैं, उसमें से अधिकांश फोटो पर कमेंट आ जा रहा है कि यह सही तरीके का नहीं है। किसी फोटो में लोकेशन सही नहीं आ रहा है तो किसी में सफाई नहीं दिख रही है। ऐसे में फिर से उस एरिया में भेज कर सेल्फी मंगवाया जा रहा है। यह काम सुबह से देर शाम तक चलता है। निगम एग्जीक्यूटिव से लेकर सिटी मैनेजर और सेनेटरी इंसपेक्टर तक को हर दिन अपना सेल्फी लोकेशन के साथ देना है।
कचरा देख भेज देते हैं साहब पिछले एक सप्ताह से निगम कर्मी परेशान हैं। नाम न बताने की शर्त पर बांकीपुर सर्किल के कर्मियों ने बताया कि सेल्फी के दौरान अगर इधर-उधर भी थोड़ा कचरा नजर आ गया, तो उसी जगह पर फिर से जाकर सेल्फी भेजने के लिए कहा जाता है। कई बार कैमरा एडजस्ट नहीं होने से मुसीबत और बढ़ जाती है। यही नहीं, अब कर्मियों ने सेल्फी के लिए रास्ता भी निकाला है। उसी जगह पर खड़े होकर सेल्फी भेज रहे हैं, जहां सफाई रहती है। मजदूर जानते हैं असली-नकली सेल्फी वैसे कर्मी अधिक परेशान हैं जिनके पास मोबाइल में फ्रंट कैमरा नहीं है। ऐसे कर्मियों को दूसरे पर डिपेंड रहना पड़ता है। दूसरे को पकड़कर नाला किनारे या कचरे वाले प्वाइंट के किनारे खड़े होकर फोटो खींचवाते हैं। अब निगम के मजदूर भी इसमें एक्सपर्ट हो गए हैं। वह हंसते हुए बताते हैं कि असली या नक्ली सेल्फी खींच दू साहब। नाला सफाई में लाएं तेजीनिगम कमिश्नर जय सिंह ने एग्जीक्यूटिव, इंजीनियर सहित कर्मियों को कहा कि नाला उड़ाही में तेजी लाएं, ताकि समय रहते उड़ाही पूरा हो सके और जो परेशानी आए उसे दूर किया जा सके।
मुहल्ले वाइज नाले की उड़ाही नहीं बड़े नाले की सफाई को लेकर निगम जितनी परेशान दिखी है। उससे अधिक लापरवाही मुहल्ले के छोटे-छोटे नालों की सफाई को लेकर है। अब तक कई एरिया में सही से सफाई नहीं होने से परेशानी काफी बढ़ी है। बांकीपुर सर्किल, एनसीसी सर्किल, कंकड़बाग सर्किल और पटना सिटी सर्किल के कई एरिया में छोटे नालों की स्थिति ठीक नहीं है। सफाई की पूरी अपडेट मिल जाती है। थोड़ी परेशानी होती होगी, मगर इससे नाला उड़ाही और सफाई में तेजी आएगी। यह जानकारी भी मिलेगी कि कर्मी वहां पहुंचे हैं या नहीं। -जय सिंह, निगम कमिश्नर