यहां के लोग 'कचरा पानी' पीने को हैं मजबूर
जैसे-तैसे कचरा फेंका जा रहा हैकचरा डंपिंग यार्ड बना रामजीचक बैरिया इन दिनों एक नयी मुसीबत झेल रहा है। मुसीबत यह है कि चार-पांच सालों से इस एरिया में जैसे-तैसे कचरा फेंका जा रहा है। इसमें हर तरह का कचरा शामिल है। लिहाजा रेडिएशन से लेकर पॉलिथीन ने उस एरिया की जमीन को खराब करना शुरू कर दिया है। हर दिन सैकड़ों टन कचरा डंप किया जाता है। इसमें पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर एरिया शामिल है। सालों बीत जाने के बाद भी यहां पर अब तक न तो बाउंड्री वाल बनाया गया और न ही गार्बेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।बाउंड्री का आया पैसा
वार्ड काउंसलर दीपक चौरसिया ने बताया कि रामजीचक बैरिया की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। नगर निगम में बाउंड्री वाल के लिए पैसा आया लेकिन उसका अब तक यूज नहीं हो पाया है। मामला जस का तस अटका हुआ है। जबकि इस एरिया के लिए ग्लोबल टेंडर से लेकर हर तरह का काम हो जाना चाहिए और यहां पर एक ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाना था। एक महीने पहले पर्यावरण डिपार्टमेंट से एनओसी भी नगर निगम को मिल गया है। जिसको लेकर कई बार प्राब्लम आ रही थी। वार्ड काउंसलर चौरसिया ने बताया कि रामजीचक बैरिया की बिगड़ रही हालत पर किसी का ध्यान नहीं है।