PATNA_CRIME_RAILWAY_पिता ही ट्रेन में लूट के लिए करते थे प्रोत्साहित
पटना ब्यूरो। यह लोग पहले भी ट्रेन में दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। फिर से लूट की योजना बनाने के लिए यह लोग एक जगह पर जमा हुए थे। जिसकी भनक रेल पुलिस पटना को अपने सूत्रों के द्वारा लग गई थी। प्लानिंग बनाकर इनके ठिकानों पर रेड डाल कर सभी को पकड़ लिया गया। इनकी हुई है गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन कुमार जो कि इस गैंग का मुख्या सरगना है, शामिल है। कुंदन बख्तियारपुर पटना का रहने वाला है। इसके अलावा रितेन राज टेहटा जहानाबाद, आकाश कुमार , बख्तियार पटना, बिट्टू कुमार टेहटा, जहानाबाद, रौनक कुमार, बरमसिया जेल के पास थाना घनसर धनबाद झारखंड का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद चैन पुलिंग करके हो जाते थे फरार
30 मई को गया मुगलसराय खंड के जाखिम स्टेशन के पास आसनसोल-मुंबई स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना की जांच और इसमें शामिल अपराधियों को पकडऩे के लिए रेल एसपी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। इसी तर्ज पर वर्ष 2022 में दुरंतों एक्सप्रेस और मार्च 2024 में कोठी कामख्या एक्सप्रेस में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह लोग पहले ट्रेन को एसआईपी यानी चैन पुलिंग करके रोक देते थे। फिर जैसे ही ट्रेन खुलने लगती थी। यह लोग झटके में यात्रियों का सामान, गहने आदि लूट कर फरार हो जाते थे। गठित टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रेड डाली गई। जिसके बाद इनपुट मिला कि इसका तार इंटर स्टेट गिरोह से जुड़ा है। जिसके बाद टेहटा स्टेशन के पास से एक किराये के मकान में योजना बना रहे सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अलग-अलग रेल खंडों पर करते थे लूटपाट इस ग्रुप का अलग-अलग रेल खंडों पर लूट पाट की कार्रवाई चलती थी। जिसमें मोकमा बरौनी रेलखंड, मोकाम पटना रेल खंड, पटना गया रेल खंड और गया-धनवाद रेल खंड एरिया शामिल था। झारखंड तथा धनबाद रेल मंडल में रौनक व्यवस्था संभालता था तो गया पटना रेल खंड पर बिट्टूधनवाद रेल मंडल क्षेत्र में ग्रुप के लिए सारा सपोर्ट जुटाने का काम रौनक करता था। लूट के बाद कैसे कहां किसे छिपना है। कब तक छिपना है। फिर लूट के पैसे का क्या करना यह सब रौनक करता था। वहीं गया पटना रेल खंड पर यही सब सारी व्यवस्थाएं बिट्टू कुमार करता था। उसने बकायदा इसके लिए टेहटा में किराये की एक मकान ले रखी थी। जहां लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग छिपते थे।
लूट के पैसे से होती थी मौजमस्ती लूट के पैसे से यह लोग मौज मस्ती करते थे। फिर दूसरी लूट की योजना तब बनाते थे। जब पहली वाली लूट काह पैसा यह लोग सारा खर्च कर लेते थे। कुंदन है मास्टर माइंड, पिता करते थे लूट के लिए प्रोत्साहित इस ग्रुप को लीड कुंदन कुमार करता था। आकाश भी उसके सहयोग में रहता था। वहीं कुंदन के पिता रामनाथ राय और उनका पूरा परिवार इस मामले में कुंदन का सहयोग ओर समर्थन करता था। कुंदन ने पुलिस को बताया है कि लूटपाट के लिए उसके पिता उसे प्रोत्साहित करते थे। पेचकस, चाकू , लूटे गए आभूषण के अलावा एक लाख दस हजार रुपये बरामदअपराधियों के पास से छह मोबाइल, चार घड़ी के अलावा चाकू, पेचकस और नकद रुपये भी बरामद किया गया है। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर सिंह ने बताया कि इस मामले मेें जहानाबाद रेल थाना में अलग से मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ पूर्व से भी बिहार और झारखंड के अलग-अलग थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं। सभी क्राइम हिस्ट्री को सर्च किया जा रहा है। सभी अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री कोर्ट में पेश किया जायेगा। ताकि इन्हें जल्दी बेल नहीं मिल सके।