Patna Cyber Crime News: साइबर फ्रॉड का जाल गहराता जा रहा है. कई तरह के साइबर फ्रॉड सामने आ रहा है. आर्थिक अपराधी इकाई की ओर से साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर ही सिर्फ मई महीने में ही डेढ लाख से भी ज्यादा फोन कॉल आये जो साइबर फ्रॉड की जानकारी और शिकायत के लिए थे.


पटना ब्‍यूरो। Bihar Cyber Crime News: इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बताया गया है कि हेल्पलाइन नम्बर पर आये इन फोन काल्स में कुल 150192 कॉल का जवाब दिया गया। साथ ही आर्थिक अपराध इकाई का यह दावा है कि जितने फोन कॉल्स आये उसमें से 99 परसेंट कॉल्स का जबाब दिया गया है। यही नहीं जहां पुलिस का यह भी दावा है इस बार साइबर फ्रॉड के मामलों में पिछले साल से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है। वर्ष 2023 में कुल 181 लोगों की गिरफ्तारी हुई है वहीं इस साल सिर्फ चार महीने में ही 171 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। वहीं 2023 में शिकायत तो 42030 आई थी मगर एफआईआर 1689 दर्ज की गई।9037 मोबाइल नम्बर बंद कराया
एनसीआरपी पोर्टल पर आई आन लाइन वित्तिय धोखाधड़ी की शिकायतों में जिन नम्बर का जिक्र किया गया है उसमें 9037 मोबाइल फोन नम्बरों को बंद करवा दिया गया। वहीं 3309 मोबाइल के आईएमईआई की पहचान कर ब्लॉक कर दी गई है। साथ ही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए 18,52,508 रुपये लोगों को रिफंड किये गये है। ईओयू ने जानकारी दी इस राशि को और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive