अभिभावकों ने जाना अपने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि
पटना ब्यूरो। नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना-13 में 30 सितंबर 2024 से 3 अक्टूबर 2024 तक प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और उनकी उपस्थिति को लेकर अभिभावकों और व्याख्याताओं के बीच संवाद स्थापित करना था। बैठक में सभी विभागों के छात्र- छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक पूर्व ही उपस्थिति मानक( 75 %) से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर एसएमएस, ईमेल एवं निबंधित डाक द्वारा अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को प्रेषित की जा चुकी थी। बैठक के दौरान, अभिभावकों ने व्याख्याताओं के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और छात्रों की शिक्षा, व्यवहार, तथा उपस्थिति से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कुछ अभिभावकों ने सुझाव दिया कि ऑनलाइन क्लासेस और नोट्स की उपलब्धता बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले छात्र पीछे न रहें। व्याख्याताओं ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि वे नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहें। नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि इस तरह की बैठक एनबीए एक्रेडिटेशन के लिए अति आवश्यक हैं।