चिराग से पप्पू का सवाल, नीतीश बुरे तो बीजेपी अच्छी कैसे
- जन अधिकार पार्टी ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम जारी किए
PATNA: जन अधिकार पार्टी (लो) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान से पूछा कि वे बताएं कि जब नीतीश कुमार बुरे हैं तो डबल इंजन वाली सरकार की दूसरी पार्टी भाजपा अच्छी कैसे हैं? सुशील कुमार मोदी कैसे अच्छे हैं? पप्पू यादव बुधवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सीटों और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के बाद प्रेस से बात कर रहे थे.पप्पू यादव ने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए बधाई दी कि उनके साथ पूरा आरएसएस है। उन्होंने पूछा कि पटना में 40 साल से भाजपा के सांसद, 35 साल से भाजपा के मेयर और 45 साल से भाजपा के एमएलए हैं तो पटना इतने बुरे हाल में क्यों है। वर्तमान सरकार के हाथ में फ्यूचर सुरक्षित नहींपप्पू ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जुमले की सरकार है जिसने बिहार का नाश किया है। उसके हाथ में बिहार का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मुकेश सहनी को हिदायत देते हुए कहा यदि भाजपा उनके प्रत्याशियों को अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने को कहती है तो उन्हें समझ जाना चाहिए कि भाजपा उनकी पार्टी का अस्तित्व मिटाना चाहती है। प्रेस कांफ्रेंस में अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा सह मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष परवेज सिद्दिकी ने पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की।
जाप कैंडिडेट्स की लिस्ट - टिकारी से अजय यादव - पालीगंज से फजलू रहमान - धौरैया से विलक्षण दास - कुटुंबा से अनिल कुमार - गोह से श्याम सुंदर - रफीगंज से संदीप सिंह - करगहर से सीमा कुमारी - जगदीशपुर से दिनेश कुमार सिंह - बाराचट्टी से बालकुंवर मांझी - बिक्रम से चन्द्रशेखर यादव - दिनारा से अरुण कुमार सिंह - मुंगेर से मो फैसल अहमद - आरा से ब्रजेश कुमार सिंह - बांका से अविनाश कुमार - फारबिसगंज से संजय कुमार यादव