बच्चों ने कहा, मेरी धरती को बचाओ!
- शहर के पांच स्कूलों में आई नेक्स्ट की ओर से पेपर बचाओ मिशन का आयोजन
- बच्चों ने अपनी कलाकारी के जरिए ग्लोबल वार्मिग से लोगों को किया सचेतPATNA: भले ही आज दुनिया ग्लोबल वार्मिंग व इससे होने वाले प्रभावों को लेकर टेंशन में हो, पर बड़ा सवाल है कि इनका जिम्मेवार कौन है? हमारी लापरवाही के कारण आज धरती पर गहरा संकट मंडरा रहा है। ग्लोबल वार्मिग सुनने में हल्का वर्ड लगता है, पर प्रभाव डराने वाले हैं। जरूरी है कि हर किसी को इसे रोकने के लिए पुरजोर कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम पृथ्वी को बचाने में मदद कर सकें। इसी क्रम में आई नेक्स्ट की ओर से शहर के पांच स्कूलों में पेपर बचाओ मिशन का आयोजन किया गया। बाल्डविन एकेडमी बु़द्धा कॉलोनी, इंटरनेशनल हाई स्कूल पाटलिपुत्र व अल्पना मार्केट, ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कंकड़बाग तथा डीएवी पब्लिक स्कूल पाटलिपुत्र में पेपर बैग कांपटीशन आयोजित किया गया। कांपटीशन में शामिल सैकड़ों बच्चों ने अपनी कलाकारी के जरिए धरती बचाने का प्रण लिया।
जहां देखो, वहीं कंक्रीटवर्ल्ड अर्थ डे को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की जरूरत है। इसके लिए हर किसी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए। ऐसे इनिशिएटिव के जरिए ही हम प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज चारों ओर कंक्रीट ही कंक्रीट नजर आ रहे हैं। हम अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काटते चले जा रहे हैं। न कोई प्लानिंग, न कोई तैयारी। जहां जमीन मिली, वहीं घर बना लिया। दो-चार दस घर बन गए, तब विधायक या किसी अन्य कोटे से सड़क बनाने का जुगाड़ होता है। राजधानी के आसपास दशकों पहले जहां धान की फसलें लहलहाती थीं, वहां अब कंक्रीट के जंगल आबाद हैं। पिछले दो दशक में नगर निगम क्षेत्र की सीमाएं टूटी और नई कॉलोनियां बस गई। निगम के सीमा क्षेत्र से बाहर होने से इनके निर्माण में सहुलियत हुई है। नतीजतन, ऐसी कॉलोनियों के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा घर निगम के रिकॉर्ड से बाहर हैं।
स्कूल का नाम विनर्स डीएवी पब्लिक स्कूल पाटलिपुत्र सेक्शन ए योगेद्र कुमार क्लास फाइव बी आदित्य यश फॉर एप्रज्ञा कुमारी थर्ड सी
सेक्शन बी नुपुर आनंद सेवेंथ ए अपराजिता सिक्स्थ बी प्रकृति सिक्स्थ डी सेक्शन ए बाल्डविन एकेडमी शशि शेखर फाइव बी सिमरन वर्मा फाइव सी मुकेश रंजन सिंह थ्री ए सेक्शन बी नम्रता सिंह एर्थ सी दीप्ति एर्थ एफ सुदेश शर्मा सेवेंथ सी इंटरनेशनल हाई स्कूल पाटलिपुत्रावागिशा फाइव ए
सुरुचि फाइव ए सिमरन फाइव ए सेक्शन बी साक्षी कुमारी सेवेंथ ए आस्था अग्रवाल एर्थ बी आस्था सिंह एर्थ ए इंटरनेशनल हाईस्कूल अल्पना मार्केट तारिक फाइव ए सैफ फोर बी तूलिका मलिका फाइव सी सेक्शन बी आकांक्षा सिंह एर्थ बी तपस राज एर्थ सी समीर सिक्स्थ ए ईशान इंटरनेशनल पब्लिक हाई स्कूल सेक्शन एनिखिल फोर
गौरी फाइव अभिनव भाष्कर फाइव सेक्शन बी हर्षित राज एर्थ डी स्वर्णिम सेवेंथ सी कुमार राजा एर्थ डी