सीएम सेक्यूरिटी में तैनात जवान के एटीएम से निकाले एक लाख -पटना के महावीर मंदिर में जिस एटीएम से पैसा निकासी के लिए जवान घुसा था उसी में शातिर ने एटीएम पिन देखा था-फिर जवान के पिठु बैग से पर्स चुराकर उसमें रखे एटीएम से एक लाख की निकासी कर ली-पीडि़त जवान ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी है शिकायत


पटना ब्‍यूरो। प्रह्लाद बिहार पुलिस में जवान हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति सीएम सिक्यूरिटी में है। प्रह्लाद पटना जंक्शन के महावीर मंदिर जा रहे थे। उन्हें कुछ पैसा की जरूरत थी। एक एटीएम में पैसा निकालने के लिए घुसे। तभी एक 17 वर्षीय युवक एटीएम में अंदर आता है। उसने भी पैसा निकालने की बात कही। इसी क्रम में वह जवान का एटीएम पिन रीड कर लेता है। इसके बाद वह कुछ दूर तक जवान का पीछा भी करता है। इस बीच जवान को एहसास हो ता है कि उसके पिठु बैग में कट लगा हुआ है। जब उसने ठीक से देखा तो पता चला कि बैग के अंदर से पर्स गायब है। पर्स में एटीएम कार्ड भी था। कुछ देर बाद ही जवान के खाता से एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आता है। कोतवाली थाना में शिकायत
इस मामले में भागलपुर के रहने वाले सिपाही प्रहलाद कुमार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive