रेलवे के कटलेट में कंकड़ मिलने पर वसूला एक लाख जुर्माना
PATNA: पैंट्रीकार से लिए कटलेट में कंकड़ मिलने की कंप्लेन सही होने पर रेलवे ने बेंगलुरु की कंपनी से एक लाख रुपए वसूल की है। पटना-हावड़ा क्ख्0ख्ब् जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी-क् कोच में गुरुवार को यात्रा कर रहे सौरभ वर्मा को कटलेट में बड़ा कंकड़ मिला था। वह सी-क् कोच में ख्भ् और ख्म् नंबर बर्थ पर फैमिली संग सफर कर रहे थे। पटना के गर्दनीबाग के अलकापुरी निवासी सौरभ ने कंकड़ मिलने की कंप्लेन पैंट्रीकार मैनेजमेंट से की।
रेल मंत्री ने दिया आदेशकोई अमल नहीं होने के बाद आइआरसीटीसी की शिकायत पुस्तिका में कंप्लेन की और उसकी कॉपी रेल मंत्री को ट्वीट कर दी। रेलमंत्री ने तत्काल दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को जांच का आदेश दिया। कैट¨रग निरीक्षक डॉ। विकास कुमार को जांच के लिए आदेश दिया गया। विकास ने तत्काल झाझा जाकर जांच की और शिकायतकर्ता के साथ अन्य यात्रियों से जानकारी ली। पैंट्रीकार प्रबंधन ने भी कटलेट में कंकड़ मिलने की बात स्वीकार की।