स्कूलों में अब चंद्रयान-3, जी20 व कोरोना मैनेजमेंट भी पढ़ेंगे बच्चे
पटना (ब्यूरो)। सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बच्चों को इसी सत्र से चंद्रयान-3, जी-20 सम्मेलन और कोरोना मैनेजमेंट जैसी बड़ी उपलब्धियों के बारे में पढ़ाया जाएगा। वहीं, वर्ष 2024 में होने वाली तीसरी से 12वीं तक की परीक्षाओं में बच्चों से इनसे जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके लिए एनसीईआरटी ने नंवबर माह में हिंदी, इंग्लिश सहित अन्य 21 भाषाओं में मॉड्यूल व सप्लीमेंट्री मेटेरियल सभी स्कूलों में पहुंचाने के साथ पोर्टल पर उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर एनसीईआरटी, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति संयुक्त रूप से विभिन्न विषयों पर मॉड्यूल तैयार कर रहे हैं।
इन 15 विषयों पर होगा पाठ्यक्रम
एनसीईआरटी की ओर से चंद्रयान-3, जी20 सम्मेलन, कोविड मैनेजमेंट, अमृतकाल, डिजिटल भुगतान सिस्टम यानि यूपीआई, श्रीअन्न, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, नया संसद भवन, सेमी कंडक्टर मिशन, ड्रोन तकनीक, स्टार्टअप मिशन, लोकतंत्र की जननी भारत, महिला सशक्तीकरण, युवा भारत जैसे विषयों के मॉड्यूल व सप्लीमेंट्री मेटेरियल तैयार हो रहे हैं। इसके लिए अगले साल नई किताबों के आने का इंतजार न करते हुए जल्द ही 10 पेज तक के अध्याय तैयार किए जा रहे हैं, जिससे अगले महीने में इन विषयों को स्कूलों में पढ़ाना शुरू किया जा सके।