चिराग पासवान ने बिहार में की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी नहीं रही
नई दिल्ली (एएनआई)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की। सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'आज नीतीश कुमार की विश्वसनीयता शून्य है। उन्होंने कहा कि लोगों को नया जनादेश देने की अनुमति देने के लिए नए सिरे से विधानसभा चुनाव होने चाहिए। चिराग पासवान ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और राज्य में नए सिरे से चुनाव होना चाहिए। क्या आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? अगले चुनाव में जद-यू को शून्य सीटें मिलेंगी।"
जदयू नेताअों ने दिया नीतीश को समर्थन
नीतीश कुमार ने राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। कुमार ने इससे पहले दिन में जद (यू) नेताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक स्थिति और पार्टी की अगली कार्रवाई पर चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा। जदयू के विधायकों और सांसदों ने मुख्यमंत्री कुमार के फैसले का समर्थन किया।
आपस में फूट
चिराग पासवान का नाम लिए बिना, विधायकों ने 2020 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख के कार्यों को याद करते हुए सीएम को चेतावनी दी कि अगर वे सतर्क नहीं हुए, तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा। पासवान ने 2020 के चुनावों में जद (यू) द्वारा लड़ी गई सभी सीटों पर बागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमें कुछ ने आरोप लगाया था कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में अपना रास्ता बनाने के लिए भाजपा की साजिश का हिस्सा था।