Patna : दिन भर मशीनों और कंप्यूटर से अलग फ्यूचर इंजीनियर्स कुछ अलग दिखे. सोमवार से नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में एक साथ कल्चरल फेस्ट 'मिलांज' और स्पोट्र्स फेस्ट 'पराक्रम' की शुरुआत हुई.


कई इवेंट्स के लिए ऑडिशन हुएफेस्ट की शुरुआत के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। कई इवेंट्स के लिए ऑडिशन हुए, तो कई इवेंट्स में रिहर्सल चले। लेकिन इनॉगरेशन के वक्त एक चूक ने रंग में भंग डाल दिया। थोड़ी लापरवाही के कारण बैलून में आग लग गई, जिससे चीफ गेस्ट समेत कई स्टूडेंट्स को चोटें आईं। माहौल में टेंशन आ गया और जैसे तैसे इनॉगरेशन प्रॉसेस कंप्लीट हुआ। हालांकि यह मामला ज्यादा देर तक नहीं खिंचा। 'पराक्रम' में चीफ गेस्ट के तौर पर आई थीं एक्स नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर शीबा मैगन।बेटन रैली से हुई शुरुआत
एनआईटी पटना में इस फेस्ट की शुरुआत बेटन रैली से हुई। यह रैली एनआईटी कैंपस से निकलकर कारगिल चौक तक गई। रैली के कारगिल चौक पर पहुंचने के बाद एथेलेटिक सोसाइटी के सेक्रेटरी दिव्य चंद्र ने मशाल जलाकर फेस्ट की शुरुआत की। इसके बाद इवेंट्स का दौर चला। इवेंट्स के दौरान फ्यूचर इंजीनियर्स का एक अलग ही रूप देखने को मिला। आम तौर पर सीरियस से दिखने वाले फ्यूचर इंजीनियर्स 'मिलांज' में पोएट्री और एस्से राइटिंग करते दिखे तो 'पराक्रम' में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खेलते नजर आए। फेस्ट के दौरान एनआईटी पटना के डायरेक्टर डॉ। अशोक डे, डॉ। संजय कुमार सहित दूसरे टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।


मिलांज

एनआईटी पटना के कल्चरल फेस्ट 'मिलांज 13' के लिए स्टूडेंट्स का एक्साइटमेंट काफी पहले से दिख रहा था। सोमवार को मिलांज के पहले दिन स्टोरी राइटिंग, एस्से राइटिंग, पार्लियामेंटरी डिबेट के प्रीलिम्स हुए। पराक्रम स्पोट्र्स फेस्ट 'पराक्रम' में पहले दिन सिर्फ वॉलीबॉल और बास्केट बॉल के मैच हुए। इसमें बास्केट बॉल में सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को हराकर अपना परचम लहराया। मैच से पहले शीबा मैगन भी बास्केटबॉल प्लेयर्स से मिली।

Posted By: Inextlive