एनआईटी पटना के स्टूडेंट को मिला 45 लाख का पैकेज
पटना ब्यूरो। कहते हैं पढ़ाई का दूसरा विकल्प नहीं होता। अगर आप पढ़ने में होशियार हैं तो कामयाबी जरूर आपके कदम चूमेगी। पटना एनआईटी के छात्रों ने इस मिसाल को सच साबित किया है। एनआइटी से पढ़ाई करके अच्छी नौकरी मिल जाए मतलब कि करियर सेट है। ऐसे में एनआइटी पटना एक अच्छे विकल्प के रूप में साबित हो रहा है.यहां कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को लाखों की सैलरी ऑफर की गई है। एनआईटी पटना में छात्रों को जिन कंपनियों की ओर से ऑफर आए हैं उनमें इंटुइट जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। जिसने एक छात्र को 45 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया है। जानकारी के मुताबिक, 2023-24 के सेशन में एनआईटी पटना के करीब 80 फीसदी छात्रों का चयन हुआ है।
छात्रों को जमकर मिली कैंपस प्लेसमेंट
बिहार के चर्चित इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 703 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 560 छात्रों का सेलेक्शन हुआ। इसका मतलब हुआ कि करीब 80 फीसदी छात्रों को उनके मन-मुताबिक प्लेसमेंट मिल गई। एनआईटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी शैलेश मणि पांडेय ने बताया कि जिन छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिली है उन्हें भी जल्द ही जॉब ऑफर हो जाएंगे। प्लेसमेंट ड्राइव आगे भी चलेंगी जिसमें उनके चुने जाने की संभावना है।
एनआईटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी शैलेश मणि पांडेय ने बताया कि वर्तमान सत्र में अब तक इंटुइट द्वारा अधिकतम वेतन पैकेज 45 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गई है। इसके बाद एटलसियन टेक्सास इंस्ट्रूमेंट द्वारा 32-28 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गई है। प्रत्येक ने 34 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतन पैकेज पर पांच छात्रों का चयन किया है। ओरेकल ने 16 लाख रुपये के एनुअल पैकेज पर 22 छात्रों का चयन किया। अब तक प्रस्तावित न्यूनतम वेतन पैकेज छह लाख रुपये है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने से अब तक सबसे अधिक प्लेसमेंट हुई है।
103 कंपनियों ने किया कैंपस का दौरा
एनआइटी के स्टूडेंट्स के लिए, कंपनियां अगस्त से ही कैंपस प्लेसमेंट के लिए एप्रोच करना शुरू कर देती हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी शैलेश मणि पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल एनआईटी पटना हर साल अपने छात्र के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन और समन्वय करता है। भर्ती के लिए अब तक 103 कंपनियां कैंपस का दौरा कर चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से ओरेकल, इंटुइट, वेदांता, पीडब्ल्यूसी, मॉर्गन स्टेनली, माइक्रोसॉफ्ट, लार्सन एंड टूरब्रो ईसीसी, अशोक लीलैंड, सैमसंग, अमेज़ॅन, एक्सेंचर और हिताच एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
पिछले सत्र में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 52 लाख का पैकेज मिला था। उसे यह ऑफर क्रेड कंपनी की ओर से मिला था। अनुमान है कि इस साल इससे ज्यादा ऑफर करने वाली कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए यहां पर पहुंचेंगी। साल 2023-24 में अब तक यहां पर 200 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि कंपनियां अभी भी आकर्षक नौकरी की पेशकश के साथ परिसर का दौरा कर रही हैं। करोड़ों का पैकेज हो चुका है ऑफर
एनआइटी में इससे पहले एक छात्रा अदिती को 1.6 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर हुआ था। इस पैकेज से एनआइटी का रिकॉर्ड ब्रेक हो गया था। यह एनआइटी में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज था। छात्रा को यह पैकेज फेसबुक ने ऑफर किया था। इससे पहले फेसबुक ने ही 50-60 लाख रुपए तक का पैकेज ऑफर किया था।
मोटा पैकेज ले एनआइटी पहुंच रहीं कंपनियां
एनआइटी में बीते तीन-चार वर्षों में प्लेसमेंट में काफी बदलाव हुआ है। हाल के दो वर्षों में प्लेसमेंट में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। संस्थान निदेशक प्रो। पीके जैन ने बताया कि अब बड़ी-बड़ी कंपनियां बेहतर पैकेज के साथ संस्थान के छात्रों को नियुक्त कर रही हैैं। छात्रों में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ी है। हमारे छात्र काफी बेहतर कर रहे है।
एनआइटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त या अगस्त के बाद ही शुरू हो जाती है। संस्थान ने 2023-24 के लिए सालाना छह लाख रुपये से कम पैकेज देने वाली कंपनियों की कैंपस में इंट्री पर रोक लगा दी थी.कम पैकेज देने वाली कंपनियों को कैंपस चयन की अनुमति एनआइटी पटना नहीं देता। अधिक कंपनियों के पहुंचने के कारण भी यह कम पैकेज देने वाली कंपनियों को कैंपस चयन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है।
जुलाई में बिहटा में शिफ्ट हो जायेगा एनआइटी पटना
बता दें कि एनआइटी पटना नए कैंपस में शिफ्ट होने जा रहा है। इसके नए कैंपस का निर्माण बिहटा में हुआ है। एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन ने कहा कि नया कैंपस जुलाई, 2024 का सत्र नये कैंपस से संचालित होगा। वहीं गंगा नदी के किनारे बना पटना का वर्तमान कैंपस भी एनआइटी के पास ही रहेगा। यहां सिविल व आर्किटेक्टर डिपार्टमेंट संचालित होते रहेंगे। इसके साथ-साथ बीटेक में एडमिशन लेने वाले नये सत्र के स्टूडेंट्स भी इसी कैंपस में रहेंगे। बाकी सभी डिपार्टमेंट बिहटा कैंपस में जुलाई 2024 में शिफ्ट हो जायेंगे। नया कैंपस अत्याधुनिक और काफी विस्तृत होगा। विभिन्न विभागों के अलावा लाइब्रेरी और लैबोरेट्री भी बनायी जायेगी। इसके साथ ही यह कैंपस पूरी तरह से इकोफ्रेंडली भी होगा।