पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकला देशव्यापी आक्रोश मार्च—फोटो
पटना ब्यूरो। पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) की बिहार इकाई द्वारा गुरुवार को एनपीएस और यूपीएस दोनों का विरोध करते हुए स्थानीय इनकम टैक्स गोलंबर से आर ब्लॉक गोलंबर तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देशभर के सरकारी कर्मचारी इस दिन प्रत्येक जिला मुख्यालय में आयोजित आक्रोश मार्च में शामिल हो रहे हैं। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि केंद्रीय नेतृत्व के निदेश के आलोक में 26 सितंबर 2024 को प्रत्येक जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार ने कहा कि सरकार से यथाशीघ्र ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। हमारे संगठन के मुहिम का ही असर है कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की खामी को स्वीकार करते हुए नई एकीकृत पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है। इस रैली का नेतृत्व पटना के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भगत के द्वारा किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने आशा व्यक्त किया की लोक कल्याणकारी सरकार शीघ्र ही इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगी.प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार तथा विधिक सलाहकार शंकर कुमार ने आक्रोश मार्च में भाग लेने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।