साई पटना और जीपीओ पटना में धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस
पटना ब्यूरो। भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के आदेशों के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र, पटना में भी राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नूतन कुमारी अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता, टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री राजीव भार्गव, बिहार योगासन संघ की उप सचिव डॉ। रानी सिंह, बटरफ्लाइ स्कूल की निदेशक, और भारतीय खेल प्राधिकरण पटना के केंद्र प्रभारी श्री सोमेश्वर राव चव्हाण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्र प्रभारी श्री सोमेश्वर राव चव्हाण ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व और खिलाड़ियों के जीवन में इसकी विशेष भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद, अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों जैसे मंजीत सिंह, मोहम्मद आमिम, विशाल यादव, संतनु पटेल, शकुन सिंह, कुमार आनंद अपराजिता मिश्रा,सोनाली कुमारी, साक्षी अग्रवाल, प्रभात कुमार को सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बिहार योगासन संघ के खिलाड़ियों द्वारा योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, वुशू और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने भी खेल का शानदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और खिलाड़ियों ने मिठाइयाँ बांटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देकर खुशियां मनाईं। राष्ट्रीय खेल दिवस का यह आयोजन खेलों के प्रति जागरूकता और खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।