नौबतपुर थाना क्षेत्र में मां के सामने 12 वर्षीय बच्ची से छह आरोपितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्ची की मां ने ही कुछ रुपयों की लालच में बेटी को हवस का शिकार बनवाया फिर गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड के गवाहों को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी करा दी.


पटना ब्‍यूरो।

भेद खुलते ही मंगलवार को वह एम्स, पटना में उपचाराधीन बेटी को छोड़ कर फरार हो गई। सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि महिला ने पूछताछ में कबूल किया था कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर फर्जी एफआइआर कराई थी। वारदात सत्य प्रतीत हो, इसलिए राजा ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर शेखपुरा लख पर बच्ची का यौन उत्पीडऩ किया था। मामले को गंभीर दिखाने के लिए मारपीट की बात कही गई थी। दानापुर एसडीपीओ (द्वितीय) दीपक कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। पटना पुलिस की टीम उसे पकडऩे के लिए रवाना हो चुकी है। दिल्ली की इंटरस्टेट सेल को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।-----------पहले दिन से ही था पुलिस को संदेह


महिला ने मदन ठेकेदार (केउटी बथानी, अतरी, गया), विजय यादव (बथानी बिगहा, गया), प्रोफेसर कृष्ण नंदन यादव के बेटे किसलय यादव (एमआइजी 65, हाउङ्क्षसग कालोनी, गया), विल्सन भारती (दौलतपुर, अतरी, गया), चंद्रिका मुखिया (बथानी पचाई, गया) और बैंक मैनेजर अर्जुन (बथानी धनसुरा, गया) पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि सभी आरोपित गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड में गवाह हैं। इस केस का ट्रायल शुरू होने वाला है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस को पहले दिन से ही महिला पर संदेह था। सवाल-जवाब करने पर महिला ने आरोप स्वीकार कर लिया। बताया कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर झूठी प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान कराने को कहा था। जिसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गई.----------------प्राथमिकी में सही पता और मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं

एम्स, पटना में नौबतपुर थाने की दारोगा सपना कुमारी ने महिला का फर्दबयान लिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी की गई थी। उसने अपनी आयु 45 वर्ष बताई थी। पता मुजफ्फरपुर जिले का एक गांव का बताया, मगर थाना क्षेत्र भगवानपुर और टाउन दोनों ही बता रही थी। इसके बाद कहा कि पटना के पंच मंदिर के पीछे पार्क में 18 मई की सुबह मदन ठेकेदार और विजय यादव से उसकी मुलाकात हुई थी। इन दोनों ने नौकरी दिलाने के बहाने किसलय का नंबर दिया और उसे शाम पांच बजे डुमरी स्टेशन के पास बुलाया था। वहां वह बेटी के साथ पहुंची और दिए गए नंबर पर काल किया। तब एक कार से सभी आरोपित आए। झांसा देकर उसे और उसकी बेटी को वाहन में बैठाया। रास्ते में बेटी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे, फिर पिस्तौल का भय दिखा सुनसान स्थान पर बच्ची से सभी आरोपितों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया।-------------सीसीटीवी कैमरे ने खोल दिया राजमहिला ने जिस कार से उसे और उसकी बेटी को डुमरी से नौबतपुर की तरफ लेकर जाने की बात कही थी, वह वाहन उस व1त गया के सिविल लाइंस थाने के सामने खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में वाहन वहीं दिख रहा है। इसके अलावा जब आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो सभी उस समय गया जिले के अलग-अलग स्थानों पर मिले। महिला अपना मोबाइल नंबर भी सही नहीं बता पा रही थी। इस पर पुलिस का संदेह गहराया और महिला से पूछताछ की जाने लगी.

Posted By: Inextlive