बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महानगर ऑटो चालक संघ बिहार और भारतीय मजदूर संघ के तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपने प्रीपेड रिजर्व ऑटो से जुड़े चालकों को सदस्यता स्टीकर आई कार्ड जारी किया है.


पटना ब्‍यूरो। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महानगर ऑटो चालक संघ बिहार और भारतीय मजदूर संघ के तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपने प्रीपेड रिजर्व ऑटो से जुड़े चालकों को सदस्यता स्टीकर आई कार्ड जारी किया है। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश,अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम बाबू के साथ महानगर ऑटो चालक संघ बिहार पटना के महासचिव राजेश चौधरी व ऑटो यूनियन के कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। ऑटो यूनियन से जुड़े सभी चालकों को बताया गया कि आपकी सुरक्षा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्टीकर जारी किया गया है.ऑटो पर यात्रा करने वाले यात्रियों का किसी भी तरह का सामान छूटने के उपरांत संगठन को सूचना दें और संबंधित थाने में सामान को जमा करें ताकि उसयात्री को उसका सामान मिल सके साथी चालकों से यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार करने की सलाह दी। कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग ऑटो चालक के रूप में घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसके कारण पूरा ऑटो चालक समाज बदनाम होता है जिस पर गहरी चिंता जताई गई।

Posted By: Inextlive