Patna: पटनाइट्स को पाटलिपुत्रा जंक्शन के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जंक्शन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. सबकुछ ठीक रहा तो 6 सितम्बर को जंक्शन से पहली ट्रेन चलेगी.


लोकल ट्रेनें यहीं से खुलेंगीसबसे पहले यहां से लोकल ट्रेन को चलाया जाएगा। उसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। झाझा और बक्सर की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनें यहीं से खुलेंगी। इसके बाद एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। एक्सप्रेस ट्रेन के लिए पहले रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर को स्टार्ट किया जाएगा। उसके बाद ट्रेन चलनी शुरू होगी। पाटलिपुत्रा जंक्शन के शुरू हो जाने के बाद पटना जंक्शन पर ट्रेनों का प्रेशर कम होगा। 3 प्लेटफार्म से खुलेगी ट्रेन
पाटलिपुत्रा जंक्शन पर 3 प्लेटफार्म बनाए गए हैं। इन्हीं तीनों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव होगा। एक से दूसरे प्लेटफार्म तक आने-जाने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है। पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह-जगह कुर्सियां लगाई गई है। यूरिनल से लेकर पानी का अरेंजमेंट भी किया जा चुका है। पैसेंजर्स को टिकट लेने में प्रॉब्लम न हो इसके लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। शुरुआत में इन्हीं काउंटर्स से रिजर्वेशन टिकट भी मिलेंगे। पैसेंजर्स की संख्या बढऩे पर काउंटर बढ़ाए जाने की बात रेलवे ऑफिसर ने बताई है। लोकल लोगों को हो रही है प्रॉब्लम


पाटलिपुत्रा जंक्शन के लिए नई रेल लाइन बनाई गई है। यहां आस-पास में बड़ी आबादी रहती है। रेलवे ट्रैक इस एरिया को दो भागों में बांटता है। कई जगह पर लोग यूं ही ट्रैक पार करते हैं। लोकल लोगों ने यहां रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। हाल ही में इंक्रोचमेंट हटाने के दौरान लोगों ने रेलवे ऑफिसर्स को इसके लिए अप्लीकेशन दिया था। जल्द शुरू होगा रिजर्वेशन काउंटरपाटलिपुत्रा जंक्शन से लोकल ट्रेन के बाद पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर और पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही बुकिंग शुरू होगी। दोनों ट्रेनों के सक्सेसफुली चलने के बाद रेलवे कुछ नई ट्रेनें जंक्शन से शुरू करेगी।दीघा पुल बनने का इंतजाररेलवे दीघा पुल बनने का इंतजार कर रही है। रेलवे सोर्स के अनुसार यह पुल 2015 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने के बाद पाटलिपुत्रा जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। यह पुल नार्थ बिहार को राजधानी से जोड़ेगा। इसके बाद छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा सहित सभी एरिया रेल लाइन के थ्रू सीधे पटना से जुड़ जाएगा। बनने के साथ टूट गए शीशे

पाटलिपुत्रा जंक्शन बनने के साथ टूटता भी जा रहा है। जंक्शन की अधिकतर खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। यहां सिक्योरिटी का इंतजाम नहीं होने के कारण लोकल लोगों के लिए टहलने व खेलने और मवेशियों के लिए चरागाह बन गया है। बच्चे यहां क्रिकेट खेलते हैं। घटिया ईंट से बन रही दीवालजंक्शन के बाउंड्री वाल का काम अभी जारी है। इसमें घटिया ईंट का यूज किया जा रहा है। यह ईंट खुद ही टूट-टूट कर गिर रही है। जब बाउंड्री वाल में ऐसी ईंट का यूज किया जा रहा है तो बाकी चीजों में कैसे मेटेरियल्स का यूज किया गया होगा यह जांच का सब्जेक्ट है। लोकल लोग सारे काम में घटिया काम होने की आशंका जता रहे हैं। Highlights- झाझा व बक्सर रूट में चलने वाली लोकल ट्रेनें पाटलिपुत्रा जंक्शन से खुलेंगी।- पांच एक्सप्रेस ट्रेनें पाटलिपुत्रा जंक्शन से चलाई जाएंगी।- जंक्शन पर पांच काउंटर बनाए गए हैं।- तीन प्लेटफार्म पर ट्रेनें रुकेंगी।- एक फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है।- वीआईपी शौचालय सहित पानी की व्यवस्था की गई है।- जंक्शन का इनॉगरेशन रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी करेंगे।- दीघा पुल बनने के बार नार्थ बिहार को पटना से जोड़ेगा पाटलिपुत्रा जंक्शन।- 2015 में बनकर तैयार हो जाएगा दीघा पुल।ये एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगीपटना-यशवंतपुर एक्सप्रेसपटना-चंडीगढ़ एक्सप्रेसपटना-पुणे एक्सप्रेसपटना-बैंग्लुरु सिटी एक्सप्रेस
जंक्शन के ओपनिंग की टेंटेटिव डेट 6 सितम्बर है। सबकुछ ठीक रहा तो पहले यहां से लोकल ट्रेन चलाई जाएगी। फिर एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बुकिंग ओपन की जाएगी। उसके बाद यहां से एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगेगी। रंजीत कुमार सिंह, पीआरओ, दानापुर डिवीजन.

Posted By: Inextlive