शराबबंदी के बाद बढ़ी बिक्री और तस्करी सस्ते के चक्कर में यूथ कर रहे डिमांड.

पटना (ब्यूरो)। बिहार में शराबबंदी के बाद गांजा का कारोबार फलने-फूलने लगा है। शराब के आदी लोग गांजा का सेवन करने लगे हैं। राजधानी में कई जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करती है। लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा कारोबार शुरू होने लगता है। खुलेआम और आसानी से गांजा मिलने के कारण काफी संख्या में स्टूडेंट भी इसका सेवन करने लगे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में भी खुलेआम गांजा बेचा रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शहर के कई स्थानों पर गांजा की हो रही बिक्री की हकीकत की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जहां पटना जंक्शन के पास खुलेआम गांजा बेचा जा रहा था तो कई जगह खैनी और पान की दुकानों पर इसकी आड़ में गांजा बेचा जा रहा है।

न्यू मार्केट का एरिया कुख्यात
भीड़भाड़ वाला इलाका पटना जंक्शन के पास न्यू मार्केट का एरिया गांजा के कारोबार के लिए कुख्यात है। यहां किसी से भी पूछने पर गांजा की बिक्री वाली जगह को बता देते हैं। न्यू मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि यहां दिनभर नशेडिय़ोंं का जमावड़ा लगा रहता है। पास में ही थाने की गाड़ी खड़ी रहती है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, कुछ दिन पहले ऑटो और स्ट्रीट वेंडर के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद यहां से गांजा बेचने वाले को हटा दिया गया था। लेकिन अगले ही दिन से यहां दोबारा गांजा की बिक्री शुरू हो गई।

बदल दिया तरीका
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम न्यू मार्केट पहुंची और पड़ताल की तो पता चला कि गांजा के कारोबारियों ने पुलिस की सख्ती के बाद बेचने का तरीका बदल दिया है। पहले दर्जनों की संख्या में ठेला और गुमटी में गांजा बेचा जाता है। अब ये घूम-घूमकर गांजा बेच रहे हैं। गांजा बेचने वालों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी पुलिस सख्ती बरत रही है। इसलिए हमलोग सतर्क हो गए है। जब कोई कस्टमर आता है तो उसे ठिकाना बता देते हैं।

सिगरेट की ले रहे आड़
गांजा बेचने वालों ने पुलिस से बचने के लिए नई तरकीब को अपना लिया है। पहले पुडिय़ा में गांजा को बेचते थे। वे अलग-अलग साइज की सिगरेट में गांजा को भरकर बेच रहे हैं। गांजा पी रहे एक व्यक्ति ने बताया कि 10 से &0 रुपए तक में गांजा भरी एक सिगरेट बेची जा रही है। उसने बताया कि गांजा भरी सिगरेट को ज्यादातर कम उम्र के लड़के खरीद रहे हैं। वहीं, आसपास के दुकानदारों ने बताया कि हर दिन काफी संख्या में स्टूडेंट गांजा खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांजा अन्य नशे के सामान से सस्ता होने की वजह से कम उम्र के लड़के इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

सुबह से सज जाती हैं दुकानें
न्यू मार्केट के पास गांजा बेचने वाले सुबह से ही अपनी दुकान सजा लेते हैं। चाय के एक दुकानदार ने बताया कि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से ये मनमानी भी करते हैं। कई बार मारपीट भी होती है। सुबह और शाम यहां भीड़ रहती है। एक दुकानदार ने बताया कि नौकरी वाले लोग ऑफिस से छुट्टी होने के बाद शाम के वक्त काफी संख्या में गांजा खरीदने आते हैं। कई लोग तो गांजा खरीदकर पास में ही कबाड़ी बाजार में पीते हैं।

क्या है कीमत
- 60 से 250 रुपए की एक पुडिय़ा।
- 10 से &0 रुपए में गांजा भरी एक सिगरेट।

यहां सक्रिय हैं कारोबारी
न्यू मार्केट
राजीव नगर
कुर्जी
दीघा
बुद्धा कॉलोनी
दुजरा
बांसघाट
करबिगहिया
मीठापुर
गर्दनीबाग

उत्तरी पूर्वी व दक्षिण के राज्यों से तस्करी
पटना में सबसे ज्यादा गांजा उत्तरी पूर्वी राज्य अगरतला और मणिपुर के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लाकर बेचा जाता है। इसमें बिहार और यूपी के अलावा स्थानीय तस्कर भी शामिल हैं। नेपाल से चरस, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हेरोइन की तस्करी की जा रही है।

पटना में कार्रवाई
नशीला पदार्थ बरामदगी
गांजा 5&64 किलो
हेरोइन 280 ग्राम
चरस 48 किलो
अफीम 5 किलो
मार्फिन 710 ग्राम
(वर्ष 2021 जनवरी से जुलाई तक के आंकड़े)

Posted By: Inextlive