समर कैंप के तीसरे दिन मैथली ठाकुर ने किया मतदाताओं को जागरुक
पटना ब्यूरो। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, बिहार सरकार द्वारा आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बिहार खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की ब्रांड एम्बेसडर तथा निर्वाचन आयोग की राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाई।मैथिली ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों और संरक्षकों से मतदान के महत्व पर बात की और उन्हें चुनाव के आगामी चरणों में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को भी लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाया। अपने सुरीले स्वरों से मैथिली ठाकुर ने बच्चों को मतदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया।
इसके पश्चात् उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र की पंजीकृत मतदाता हैं। इस बार पहली बार लोक सभा चुनाव में वोट देने का अवसर मिल रहा है जिसे लेकर वह बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अहमियत सबसे ज्यादा होती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद चुनाव परिणामों पर आधारित है। लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति पर है। एक-एक बूँद के मिलने से समुद्र बनता है। एक-एक मत उम्मीदवारों की जीत और हार तय करते हैं। यह सोच कि मेरे वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता, गलत है। सच तो यह है कि हर मत कीमती है और हर वोट महत्वपूर्ण है। कई बार एक या दो वोटों के अन्तर से भी जीत हार का फैसला होता है। इसलिए मतदान करने के अवश्य जाएँ।
मैथिली ठाकुर ने समर कैंप में सक्रिय रूप से भाग लिया और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उनका संदेश था कि हर व्यक्ति को समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हिस्सा लेना चाहिए।इस कार्यक्रम में बच्चों ने कैंडल मेकिंग की विभिन्न तकनीकों को भी सीखा और अपनी रचनात्मकता को निखारने का मौका पाया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संस्थापक रितिका ने किया, जिन्होंने ग्रामीण उद्यमिता पर आधारित प्रशिक्षण के तहत मोमबत्ती निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रकार के समर कैंप्स से बच्चों को नए कौशल सीखने और समाज के प्रति भविष्य में अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर मिलता है।