PATNA NEWS महावीर कैंसर संस्थान के पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस ने दो साल पूरे किए
पटना ब्यूरो। कैंसर के लाइलाज और मरणासन्न मरीजों के इलाज और समुचित देखभाल के लिए महावीर मन्दिर के तत्वावधान में महावीर कैंसर संस्थान द्वारा संचालित पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस ने दो साल पूरे कर लिए। सोमवार को पटना के भूतनाथ रोड स्थित संस्थान परिसर में दूसरी वर्षगाँठ मनायी गयी। संस्थान में भर्ती मरीजों ने दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया.महावीर कैंसर संस्थान के तीसरे परिसर के रूप में पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस की शुरुआत 29 जुलाई 2022 को हुई थी। सोमवार को दूसरी वर्षगांठ पर पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह ने बताया कि पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस में एक साथ 51 मरीजों को रखा जाता है। महावीर कैंसर संस्थान से रेफर होकर ऐसे मरीज यहाँ आते हैं जिन्हें पैलिएटिव केयर की आवश्यकता होती है। कैंसर के एडवांस स्टेज के मरीजों के सपोर्टिव मेडिकल केयर के लिए यहां सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं। अत्यधिक दर्द से परेशान कैंसर मरीजों को पैलिएटिव केयर के द्वारा राहत दी जाती है। यहां 18 साल तक के कैंसर मरीजों का नि:शुल्क और उससे ऊपर के मरीजों को बहुत कम दर पर इलाज और देखभाल किया जाता है। इस अवसर पर पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस की प्रभारी डॉ रीता रानी ने तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिया। महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ बी सान्याल और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुबोध कुमार ने पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस के मरीजों के लिए योग, ध्यान और भजन आदि के महत्व के बारे में बताया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि लंबे समय से कैंसर के लाइलाज और मरणासन्न मरीजों के उचित देखभाल के लिए अलग केन्द्र की आवश्यकता महसूस ही रही थी। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा महावीर कैंसर संस्थान के तीसरे कैंपस के रूप में पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस की स्थापना की गयी। यह बिहार का पहला और अब तक एकमात्र पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस है। आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को सफल संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।