PATNA NEWS अंगदान के प्रति लोगों को किया अवेयर
पटना ब्यूरो। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया और रूबन मेमोरियल अस्पताल की ओर से फिजिशियन अपडेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया.जिसका मकसद बिहार के सभी फिजिशियन को एक मंच से हेल्थकेयर में हो रहे नये आविष्कार और टेक्नोलोजी से अवगत कराना था.इसमे पुरे बिहार सहित देश-विदेश के प्रोमीनेंट डाक्टर्स शामिल हुए। मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ। सत्यजीत ने लोगो से अपिल किया है कि। अंगदान महादान। उन्होने जन प्रतिनिधी और धर्म गुरुओ से आग्रह किया कि इस नारे को जन जन तक पहुंचायें और लोगो से आग्रह कैरे कि अंगदान के महापर्व में एक अपनी सहभागिता दर्ज कराये। यह हमारे अपने और अपनो के लिए बहुत आवश्यक है। मौके पर एपीआई के चेयरमेन डॉ। एके दास, डा। राजेश पुरी ने अपनी रखी।