विजयनगर कंकरबाग स्थित मानस मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मंदिर में पूजा पाठ की शुरुआत 2 जुलाई 2002 में किया गया था.


पटना ब्‍यूरो। विजयनगर कंकरबाग स्थित मानस मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मंदिर में पूजा पाठ की शुरुआत 2 जुलाई 2002 में किया गया था। आज यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है और बड़ी दूर दूर से यहां लोग पूजा पाठ करने आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं मन्नत पूरी होने पर भी वह यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस मंदिर के निर्माण में विजयनगर निवासियों के अलावा बाहरी भक्तों ने भी भरपूरमदद किया है। स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। जबकि शाम में कलाकारों द्वारा लोकप्रिय भजन गया गया आज मिथिला नगरिया नेहाल सखिया प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है जैसे भजनों पर लोग भाव विभोर होते रहे .भजन गायक के रूप में विनय कुमार पांडे जबकि तबला पर चुनूं पांडे वही संभू बाबा ने राम आएंगे गाकर शानदार प्रस्तुति दी। इस आयोजन को सफल बनाने में मानस मंदिर के पुजारी प्रशांत मिश्रा मानस मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह शिवेंद्र यादव बलराम मिश्रा राजीव रंजन आदर्श मिश्रा एवं मंदिर से जुड़ी महिला भजन मंडली की भूमिका प्रमुख रही।

Posted By: Inextlive