सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे वाम दल
- 22 सीटों पर अब भी गतिरोध बरकरार, कुछ सीटों पर फ्रेंडली लड़ेंगे लेफ्ट पार्टियां
- फ्राइडे को वाम दलों ने आपस में कर लिया 243 में से 221 सीटों का बंटवारा PATNA: जनशक्ति में आयोजित वामदलों की बैठक में शुक्रवार को निर्णय लिया गया कि वाम गठबंधन बिहार के सभी ख्ब्फ् सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस विधानसभा में छह वाम दल एक साथ मैदान में हैं। पिछले कई दिनों से सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था, बावजूद इसके शुक्रवार को घोषणा के बाद भी ख्ख् सीटों पर गतिरोध है। ख्ख्क् बांट लिए ख्ख् पर चल रही दावेदारीकई दिनों के मंथन के बाद वाम दल इस नतीजे पर पहुंचे कि 9क् सीटों पर सीपीआई, 78 भाकपा माले, फ्8 माकपा, म् एसयूसीआई, भ् फारवर्ड ब्लॉक और फ् सीट पर आरएसपी चुनाव लड़ेगी। फ्राइडे को ख्ब्फ् में से ख्ख्क् सीटों का बंटवारा वाम दलों ने आपस में कर लिया, लेकिन ख्ख् सीटों को लेकर अब भी दलों के बीच गतिरोध जारी है। इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वाम दल कई सीटों पर फ्रेंडली भी चुनाव लड़ सकते हैं।
क्8 और सीटों पर माले का दावाख्0क्0 में हुए चुनाव में माले क्0ब् सीटों पर चुनाव लड़ी थी और भाकपा ने म्ख् सीटों पर। इसी आधार पर माले का कहना है कि उसे क्8 सीट चाहिए जबकि बचे हुए ख्ख् सीटों पर अन्य वाम पार्टियां भी दावा कर रही है। माले तर्क देती है कि बची सीटों में से नोखा, मकदुमपुर और कुर्था जैसी सीटों पर माले का ही जनाधार ज्यादा है, साथ ही बहादुरपुर सीट के बारे में तर्क है कि पिछले विधानसभा में उस सीट पर सीपीएम ने भी अपने कैंडिडेट उतारे थे, लेकिन वहां उसे माले से भी कम वोट आये थे। सूत्रों की मानें, तो इन ख्ख् सीटों में से 7 सीटों पर माले का सीपीआई के साथ और फ् सीट पर सीपीएम के साथ फ्रेंडली टकराव हो सकता है।
भाकपा माले की 78 सीटें क्लीयर हो गई हैं, शेष क्8 सीट भी एक दो दिन में क्लीयर हो जाएंगी। हमलोग कुल 9म् सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमने ऑलरेडी आठ सीटों की कुर्बानी दी है। उम्मीद है कि गठबंधन के साथी सोच समझकर फैसला लेंगे। - कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा मालेख्ख् सीटों पर भी एक दो दिनों में फैसला हो जाएगा। हम दोस्तों को कहेंगे कि किसी भी बात को तूल न दिया जाए। यदि सबकुछ ठीक रहा तो कुछ सीटों पर हम फ्रेंडली भी चुनाव लड़ेंगे।
- सत्यनारायण सिंह, राज्य सचिव, सीपीआई