लास्ट सात मिनट में डूब गया सपना
अब तो हम जीत गए
पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में मंगलवार को होम क्राउड के फुल सपोर्ट से बिहार की मेंस टीम उड़ीसा पर खेल खत्म होने के सात मिनट तक 24-17 से लीड बनाए हुई थी। इससे पहले हाफ टाइम तक टीम 18-16 से आगे थी। लीड लेते देख ऑडिएंस टीम की हौसलाआफजाई के लिए खूब शोर मचाने लगी। टीम मेंबर्स को लगा अब तो हम जीत गए और हमारी जीत से ऑडिएंस पागल हो रहे हैं। बस यहीं पर उड़ीसा को एक मौका मिला और उसने बिहार को 29-28 हरा फाइनल का टिकट पा लिया।
वुमेन टीम हुई मजबूत
उधर वुमेन टीम ने पूल बी में उड़ीसा को 17-16 से हराया। स्टेट की वुमेन लास्ट ईयर विनर बनने से चूक गई थी। इस साल भी पहले ही मैच में हार के झटके ने टीम को पूरी तरह से सचेत कर दिया है। अब वुमेन टीम कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती है। ग्राउंड के बाहर बनी रणनीति को पूरी तरह से ग्राउंड के अंदर प्लेयर्स लागू करती हैं और इससे टीम को सक्सेस भी मिल रही है। इस जीत के साथ बिहार ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बुधवार को बिहार की भिड़ंत झारखंड से होगी। अन्य सेमीफाइनल मैच में मणिपुर और उड़ीसा आमने-सामने होगी।
वुमेन लीग : झारखंड ने असम को 18-8, मणिपुर ने उड़ीसा को 13-10, झारखंड ने वेस्ट बंगाल को 9-6, बिहार ने उड़ीसा को 17-16 से हराया।
मेंस लीग : उड़ीसा ने वेस्ट बंगाल को 23-16, बिहार ने मणिपुर को 27-11 से हराया।