90 दिनों तक रोज खुली आरोपों की डायरी
PATNA : एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर आरोपों की पूरी डायरी तैयार कर रखी है। पटना में निर्माणाधीन लालू के सबसे बड़े मॉल से शुरू हुए आरोपों का दौर थमा नहीं है। लगातार खुलासे कर रहे हैं। लगातार 90 दिनों का कोई ऐसा दिन नहीं है जब सुशील मोदी ने कोई बड़ा खुलासा न किया हो। आइए जानते हैं आरोपों की डायरी में स्टेप-बाय-स्टेप खुलासा।
ब् अप्रैल : मिट्टी और मॉल घोटाले का खुलासा, कई कंपनियों के नामों का खुलासा। 7 अप्रैल : शराब कारोबारी अमित और राजेश कत्याल द्वारा कम्पनी लालू परिवार को सौंपने का खुलासा। क्क् अप्रैल : बिहटा में शराब फैक्ट्री में निवेश उजागर। क्फ् अप्रैल : जमीन और प्रोपर्टी दान करने का घोटाला। क्ब् अप्रैल : सीबीआइ, ईडी और आयकर से की लालू के मामले की जांच की मांग।ख्क् अप्रैल : डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी का नाम बदल कर लारा (ला-लालू, रा-राबड़ी) प्रोजेक्टस प्रा। लि। का खुलासा।
ख्ख् अप्रैल : डिलाइट मार्केटिंग, एके इनफोसिस्टम की तर्ज पर तीसरी कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का पर्दाफाश। ख्ब् अप्रैल : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एबी एक्सपोर्ट में 98 परसेंट शेयर का खुलासा।ख्म् अप्रैल : कांति सिंह, रघुनाथ झा और प्रेम गुप्ता समेत अन्य नेताओं द्वारा दी गई हर जमीन की रजिस्ट्री में भोला यादव को गवाह बनाए जाने का मामला उजागर।
ख्9 अप्रैल : प्रेम गुप्ता, रघुनाथ झा और कांति सिंह द्वारा लालू के कुनबे को प्रोपर्टी गिफ्ट किए जाने पर सवाल। फ्0 अप्रैल : 7भ्0 करोड़ रुपए की लागत से बगैर पर्यावरण क्लीयरेंस बिहार के बड़े मॉल निर्माण पर प्रश्न। फ् मई : तेजस्वी यादव द्वारा महज पांच लाख के निवेश से क्क्भ् करोड़ की कंपनी के मालिक बनने पर सवाल। भ् मई : पेट्रोल पंप आंवटन एवं जमीन लीज हेराफेरी का खुलासा। 09 मई : लालू यादव को बचाने के लिए सीबीआइ के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा, सोनिया गांधी, एक्स पीएम मनमोहन सिंह और झारखंड-मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राकेश रंजन प्रसाद की कार्य प्रणाली पर सवाल। क्0 मई : आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को बताया व्यवस्था मैनेज मास्टर। क्क् मई : केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल निर्माण की शिकायत की। क्ख् मई : दिल्ली में सौ करोड़ की लागत से लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की सेल कंपनियों का खुलासा।क्ब् मई : मनी लाउंड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुरेन्द्र जैन और वीरेन्द्र जैन, शराब कारोबारी ओम प्रकाश कत्याल और अशोक कुमार बंथिया द्वारा करोड़ों की जमीन और पूरी कम्पनी लालू परिवार को सौंपने पर सवाल।
क्म् मई : एक और हवाला ऑपरेटर विवेक नागपाल की कंपनी केएचके होल्डिंग लिमिटेड द्वारा लालू कुनबे को करीब भ्0 करोड़ की जमीन सौंपने का खुलासा। क्7 मई : हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में अपने नाम से खरीदी गई करोड़ों की ब्भ् डिसमिल जमीन को घोषणापत्र में क्यों छुपाया? बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत सीएम नीतीश कुमार से सवाल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव पर कब कार्रवाई करेंगे? क्8 मई : राजभवन मार्च निकालकर तत्कालीन गवर्नर रामनाथ कोविंद से तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग की। क्9 मई : सुमो ने कहा, देश बचाओ नहीं 'बेनामी सम्पति बचाओ रैली' आयोजित करने जा रहे हैं। रैली के जरिए लालू चारा घोटाले और रेलमंत्रित्व काल में अर्जित अपनी अकूत बेनामी सम्पति को बचाना चाहते हैं।ख्ख् मई : तेजस्वी, मंत्री तेजप्रताप और सांसद मीसा भारती को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो घोषणा करें कि दिल्ली स्थित न्यू फे्रंड्स कॉलोनी, बिजवासन सैनिक फार्म, औरंगाबाद और पटना में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प की बेनामी प्रापर्टी उनकी नहीं हैं।
ख्फ् मई : एमपी-एमएलए को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में लालू के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग। ख्ब् मई : लालू परिवार पर सभी नामी-बेनामी संपत्तियों की रजिस्ट्री में विधायक भोला यादव और राजद प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव को गवाह बनाने का आरोप लगाया। ख्9 मई : पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव और वित्त मंत्री अ?दुलबारी सिद्दीकी से भी को-ऑपरेटिव सोसायटी की जमीन लालू परिवार ने लिखवा ली। फ्0 मई : लालू पर रेलमंत्री रहते एमपी-एमएलए को-ऑपरेटिव सोसायटी के पांच प्लॉट ख्07, ख्08, ख्09, ख्क्0 और ख्क्क् पर क?जा करने का आरोप लगाया। फ्क् मई : लालू को एमपी-एमएलए को-ऑपरेटिव सोसायटी की आवासीय भूखंड का दोहन करने का जिम्मेदार ठहराया, कहा जब रेलमंत्री थे, तब से उनके भूखंड संख्या ख्08 में गृह मंत्रालय के एसएसबी का जोनल पे एंड अकाउंट ऑफिस चल रहा है। भ् जून : डिप्टी सीएम तेजस्वी और हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव द्वारा सरकार के घोषणा पत्र में झूठा शपथ पत्र देने के मामले में सीएम से कार्रवाई की मांग। म् जून : राबड़ी द्वारा खटाल में काम करने वाले नौकर ललन चौधरी से संपत्ति दान लेने का खुलासा।क्ब् जून : जमीन देने वाले खटाल कर्मी ललन चौधरी के विधान परिषद में चपरासी होने का खुलासा।
फ् जुलाई : तेजप्रताप द्वारा चुनाव घोषणा पत्र में संपत्ति संबंधी जानकारी छुपाने के आधार पर सदस्यता रद करने के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत। ब् जुलाई : लालू सरकार के मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी द्वारा तेजप्रताप यादव को पौने चार वर्ष की उम्र में क्फ् एकड़ जमीन दिए जाने का खुलासा।