नेपाल में कुर्था-बिजलपुरा के बीच आज से चलेगी ट्रेन
पटना(ब्यूरो)। बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर के लिए चली अंतरराष्ट्रीय ट्रेन का रविवार से विस्तार हो रहा है। भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत मधुबनी जिले के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक चलनेवाली सवारी गाड़ी अब बिजलपुरा तक चलेगी। रविवार को नेपाल सरकार के भौतिक संरचना और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला कुर्था से बिजलपुरा के बीच ट्रेन परिचालन का शुभारंभ करेंगे। उक्त रेलखंड पर अब सवारी गाड़ी दो की जगह तीन फेरे लगाएगी।
कुर्था से बिजलपुरा 17 किमी तक चलेगी ट्रेनजयनगर से बर्दीबास तक 69 किलोमीटर में रेलखंड का निर्माण कराया जाना है। प्रथम चरण में जयनगर से कुर्था तक 34 किमी में रेलखंड का निर्माण पूरा कर सवारी गाड़ी का परिचालन दो अप्रैल, 2022 में शुरू किया गया था। अब दूसरे चरण में कुर्था से बिजलपुरा तक 17 किमी में ट्रेन चलेगी। इसके बाद शेष बचे तीसरे चरण का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। भारतीय कंपनी इरकान इंटरनेशनल लिमिटेड रेलखंड का निर्माण कर रही है।
यह है टाइम टेबलबिजलपुरा से भारतीय समयानुसार सुबह 7.15 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी 9.45 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। जनकपुर से 11.15 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी 12.40 बजे जयनगर पहुंचेगी। जनकपुर से शाम 4.15 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी 5.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार जयनगर से सुबह 8.15 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी 9.40 बजे जनकपुर स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 2.45 बजे जयनगर से खुलने वाली सवारी गाड़ी 4.10 बजे जनकपुर पहुंचेगी। शाम 5.45 बजे जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन से खुलने वाली सवारी गाड़ी 8.15 बजे बिजलपुरा स्टेशन पहुंचेगी।
सभी तैयारियां पूरी नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने बताया कि ट्रेन सेवा के विस्तारीकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब जयनगर-बिजलपुरा रेलखंड पर डेमू सवारी गाड़ी तीन फेरे लगाएगी। दो फेरा जयनगर से जनकपुर और एक फेरा जयनगर से बिजलपुरा का होगा। नेपाल रेलवे ने समय सारिणी की घोषणा कर दी है। भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत चलने वाली ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण लगभग 15 महीने बाद होने से दोनों देश के लोगों में प्रसन्नता है।