Sawan Kanwar Yatra 2023: पटना सिटी के शिवभक्त बाबा के जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुए

पटना(ब्यूरो)। Sawan Kanwar Yatra 2023: देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया है। देश भर के कांवड़िये बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैैं। श्रावणी मेले के छठे दिन रविवार को पटना सिटी के शिवभक्त 54 फीट लंबे कांवड़ के साथ बाबा के जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुए। इसे पटना सिटी के नाला रोड दुर्गा मंदिर स्थित श्री श्री विशाल शिवधारी कांवड़ समिति के नौ कांवड़िये कांधे पर उठाए दोपहर दो बजे धांधी बेलारी कच्ची कांवड़िया मार्ग से बोलबम का जयघोष करते बाबाधाम के लिए रवाना हुए। वे इतने लंबे कांवड़ के साथ 15वें साल बाबा दरबार जा रहे हैं। लंबे कांवड़ में 11 गगरियों में 251 कांवड़ के जल रखे हुए हैं। उसमें देवी-देवताओं की 12 प्रतिमाएं भी सुशोभित हैं। 11 सदस्यीय इस टीम के साथ पांच सौ कांवड़ियों का जत्था चल रहा है।

साज-सज्जा पर करीब दो लाख रुपये खर्च

समिति सदस्य गुड्डू भांगड़ा, विजय वर्मा, संतोष यादव, पप्पू मेहता, संतोष मुंशी, साधु बाबा ने बताया कि वे लोग 2007 से प्रत्येक साल बाबाधाम जा रहे हैं। कांवड़ व उसमें स्थापित 12 प्रतिमाओं के निर्माण व साज-सज्जा पर करीब दो लाख रुपये खर्च आए हैं। प्रतिमाओं को कांवड़ में स्थापित कर 54 फीट के कांवड़ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 को पटना सिटी में भ्रमण कर पटन देवी, अगमकुंआ, शीतला माता मंदिर, मलिया महादेव मंदिर होते हुए जल्ला हनुमान मंदिर तक गए। इसके बाद 8 जुलाई को पटना से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।

रविवार सुबह छह बजे सुल्तानगंज स्थित अजगवीनाथ मंदिर सिढ़ीघाट में ग्यारह गगरी में गंगा जल भरकर एक साथ नौ कांवड़ियों ने कांवड़ उठाए। हमलोगों का पहला ठहराव धांधी बेलारी, दूसरा-कुमरसार, तीसरा ठहराव अवरखा होता है। इसके बाद बुधवार को झारखंड के देवघर स्थित बैधनाथ धाम पहुंच कर 54 फीट लंबे कांवड़ से भगवान शंकर-पार्वती मंदिर का गठबंधन कर महिमामयी द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण करेंगे।

Posted By: Inextlive