पटना के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटने लगी थी. इस मौके पर गोरिया मठ मंदिर में पांच क्विंटल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया

पटना ब्‍यूरो। पटना के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटने लगी थी। इस मौके पर गोरिया मठ मंदिर में पांच क्विंटल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए बिहार इंटरमीडिएट कार्यालय के सामने से ही लाइन लगने लगी। रात के 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी की जैसे जयकारों से भगवान कृष्ण का स्वागत हुआ। इस्कॉन मंदिन में रात्रि के 12 बजते ही 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संख से भगवान का अभिषेक किया गया। इधर, पटना के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व समाजिक संगठनों द्वारा भी कृष्ण उत्सव मनाया गया।

मंत्री आशोक चौधरी ने की पूजा
पटना इस्कॉन मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। सोमवार को इस्कॉन मंदिर में पूजा करने के लिए बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विशेष आरती की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रविवार की रात्रि 2 बजे से मंदिर के पट खोल दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार पटना इस्कॉन मंदिर को वृंदावन के थीम पर सजाया गया। मंदिर को सजाने के लिए थाईलैंड और बैंकॉक से विशेष फूल मंगाया गया था। जो दूर से देखने में अत्यंत खूबसूरत लगता है।

50 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
वहीं शहर के गोरिया मठ स्थित भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। रात्रि दस बजे तक तकरीबन 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को यहां लाखों में भीड़ होने की संभावना है।

बच्चों ने किया रास लीला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विकास विहार कॉलोनी स्थित न्यू लोयला स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण के ड्रेस पहनकर रासलीला किया। इस दौरान कोई माखन चोरी करते दिखा तो कोई बांसुरी बजाते दिखे। स्कूल प्रबंधक शेखर पाठक ने राधा-कृष्ण बने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी कर्मचारी टीचर्स मौजूद रहे।


दादीजी मंदिर में भजनो की हुई प्रस्तुति
श्री श्याम मंडल द्वारा दादीजी मंदिर में तीन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को पूजा अर्चना अंजू टेकरीवाल के नेतृत्व में 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुन्दरकाण्ड कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कोलकाता के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य नाटिका से किया गया। इसके बाद श्रीकृष्ण के रासलीला के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कृष्ण-राधा का प्रेम प्रसंग को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालुओं ने रासलीला का भरपूर आनन्द उठाया। इसके बाद मुरादाबाद के सन्नी चड्ढा, समस्तीपुर के धरमेंद्र सिंह, कटिहार के आदर्श दाधीच, धनबाद की अर्चना गोस्वामी, दिल्ली की उर्वशी शर्मा, नवगछिया के नागेन्द्र झा एवं पटना श्याम मंडल के सदस्यों द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति की गई। मौके पर श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार खेमका, सचिव ध्रुव मोरारका एवं दादीजी शक्तिधाम के मुख्यसंस्थापक अमर अग्रवाल, ओम पोद्दार, श्याम मंडल पटना के रूपेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, एमपी जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टर्निंग प्वाइंट में फैंसी ड्रेस कंपिटीशन
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर टर्निंग प्वाइंट स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपिटीशन का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा कृष्ण, राधा, सुदामा, यशोदा, बलराम के भूमिका में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमेश सिंह ने कहा कि हमें कृष्णा से शिक्षा लेने की जरूरत है। हमें नम्र, अनुशासित, कौशल विकास, जनकल्याण, परोपकार, मदद, मानवता की भावना से काम करने की जरूरत है। हम जितना करते हैं उससे100 गुना हमारे पास रिटर्निंग होकर आता है। इस अवसर प्राचार्य सतिमा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive